भारत में य़हां ले सकते हैं सूरज की खूबसूरती का दिलकश नजारा

कश्मीर से कन्याकुमारी तक मनमोहक दृश्यों को कैद कर लेने की चाहत हर किसी की होती है। देश ही नहीं दुनिया के हर कोने से हर साल लाखों लोग इन जगहों का दीदार करने आते हैं. जहां  शांति, सुकून के कुछ पल यादगार अनुभव बन जाते हैं। भारत में प्रकृति के कई रंग देखने को मिलते हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक मनमोहक दृश्यों को कैद कर लेने की चाहत हर किसी की होती है। देश ही नहीं दुनिया के हर कोने से हर साल लाखों लोग इन जगहों का दीदार करने आते हैं। इस रिपोर्ट में देश के बेहतरीन सनराइज और सनसेट पॉइंट्स के बारे में बताएंगे। यहां जाकर आप सूरज की खूबसूरती का भी दीदार कर पाएंगे:

कन्याकुमारी, तमिलनाडु: कन्याकुमारी भारत के आखिरी छोर पर है। अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के अलावा कन्याकुमारी दुनिया भर में सनसेट के लिए भी काफी फेमस है। समुद्र में डूबते हुए सूरज को देखने यहां हर रोज हजारों पर्यटक आते है। ऐसा लगता है कि जैसे यहां सूरज समुद्र के पानी में छिप जाता है।

उमियम लेक, मेघालय: भारत के उत्तर पूर्व में स्थित यह झील सबसे शानदार स्थानों में से एक है। यह शिलांग से लगभग 15 किमी दूर स्थित है। जैसे ही सूरज उगता है और पहली किरणें झील के पानी को छूती हैं, आपको एहसास होगा कि आप किसी और दुनिया में आ गए हों।

टाइगर हिल, पश्चिम बंगाल: यह सूर्योदय देखने के लिए सबसे अच्छे स्थानों में से एक है। दार्जिलिंग आने वाले पर्यटकों के लिए सबसे बड़ा आकर्षण रहता है। टाइगर हिल राजसी माउंट कंचनजंगा, और प्रतिष्ठित माउंट एवरेस्ट के मनोहारी दृश्य भी दिखाती है।

वाराणसी, उत्तर प्रदेश: वाराणसी में लोग आध्यात्मिक उपचार की तलाश में आते हैं और गंगा यहां सबसे सुंदर अनुभव प्रदान करती है। गंगा नदी के किनारे बैठे उगते सूरज का नजारा आपको गदगद कर देगा। अगर आप सुबह जल्दी उठ सकते हैं तो नाव की सवारी भी कर सकते हैं। वैसे वाराणसी को महाकाल की नगरी भी कहा जाता है। यहां विश्व प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित है।

नंदी हिल्स, कर्नाटक: नंदी हिल्स को दक्षिणी भारत के नंदी शहर के पास है, अगर आप एकांत जगह पसंद करते हैं तो यह सबसे अच्छी जगह है। आप अपने आप को प्रकृति के बीच खोया हुआ पाएंगे। यहां काफी पुराने मंदिर भी हैं। सूर्योदय और सूर्यास्त का बेहतरीन नजारा भी देख सकते हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *