कांग्रेस ने ओडिशा के पुरी से जय नारायण पटनायक को दिया टिकट, फंड नहीं मिला तो पिछली कैंडिडेट ने नाम लिया वापस

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए ओडिशा के पुरी से जय नारायण पटनायक को टिकट दी है. इससे पहले यहां से टिकट सुचित्रा मोहंती को मिली थी जिन्होंने यह कहते हुए टिकट लौटा दिया था कि उन्हें पार्टी की ओर से फंड नहीं दिया जा रहा है. कांग्रेस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि जय नारायण पटनायक के टिकट पर पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की ओर से मुहर लग गई है. पटनायक पिछले कुछ सालों से कांग्रेस के साथ जुड़े हुए हैं. वह पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगे. बता दें कि पुरी में चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि सोमवार, 6 मई को है.

मोहंती 2014 में इस सीट पर दूसरे पर रही थीं. उन्होंने कहा कि पार्टी की आर्थिक मदद के बिना उनके लिए चुनाव लड़ना मुमकिन नहीं होगा. उन्होंने पार्टी के महासचिव के. सी. वेणुगोपाल को एक पत्र लिखकर बताया था कि फंड की कमी की वजह से उनके इलेक्शन कैंपेन को काफी नुकसान हो रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि लोगों से डोनेशन के जरिए फंड जुटाने के उनके प्रयास भी कुछ ज्यादा फलदार नहीं रहे.

मैंने अपना सबकुछ कैंपेन में दे दिया
मोहंती ने पत्र में लिखा था, “पार्टी की ओर से मुझे फंड की मनाही के बाद पुरी संसदीय क्षेत्र में हमारे अभियान को काफी क्षति पहुंची है. कांग्रेस के ओडिशा इंचार्ज अजय कुमार ने मुझे खुद से फंडिंग जुटाने को कहा है. मैं एक वेतनभोगी पत्रकार रही हूं जो 10 साल पहले चुनावी राजनीति में आई. मैंने अपना सबकुछ पुरी में कैंपेन में दे दिया है. मैंने प्रगतिशील राजनीति को बढ़ावा देने के लिए पब्लिक डोनेशन के जरिए भी फंड जुटाने का प्रयास किया लेकिन इसका बहुत फायदा नहीं हो सका. मैंने कैंपेन के अनुमानित खर्च में भी कटौती करने का प्रयास किया. जब मैं अपने लिए फंड नहीं जुटा सकी तो मैं आपके व पार्टी के अन्य केंद्रीय नेतृत्व के दरवाजे खटखटाए.”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *