कश्मीर में पर्यटन पर बुरा असर, पर्यटक कर रहे हैं प्लान कैंसल

लंबे अरसे से अमन की तलाश रहे काश्मीर में हालात दिन पर दिन बिगड़ते जा रहे हैं इससे काश्मीर घाटी में पर्यटन उद्योग पर बुरा असर पड़ा है। गुरुवार को जम्मू-काश्मीर के पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद की ओर से पुलवामा में सीआरपीएफ पर किए गए आत्मघाती हमले से देशभर में रोष है। लोग अपना गुस्सा निकाल रहे हैं, इतना ही नहीं जिन्होंने वहां घूमने का पैकेज लिया था अब वे भी कैंसल करा रहे हैं।

पर्यटकों को अभी वहां नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं..

Tripadvisor कंपनी के मुताबिक  ‘पुलवामा हमले के बाद उनके पास फोन पर फोन आ रहे हैं जिन्होंने पहले से पैकेज लिया था वे अब वहां नहीं जाना चाहते हैं और पैकेज कैंसल करा रहे हैं। वहीं हम भी पर्यटकों को अभी वहां नहीं जाने की सलाह दे रहे हैं।’

टूर पैकेज कैंसल कराने पर दी जाएगी रिफंड मनी …

वहीं टूर पैकेज देने वाली कंपनी traveltriangle का कहना है, ‘टूरिस्ट परेशान जरूर हैं लेकिन हम उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी ले रहे है। अभी कुछ माहौल पैनिक रहेगा। अगर कोई ग्राहक घाटी में अशांति की वजह से टूर पैकेज कैंसल कर रहे हैं तो हम उन्हें पाॅलिसी के तहत रिफंड मनी दे देंगे। ‘

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *