भारत के लिए पाक का सुपर प्लान, पेस अटैक को किया बूस्ट, प्लेइंग-XI का ऐलान कर उड़ाए होश

भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच दूसरे महाघमासान में महज 1 दिन का समय बचा हुआ है. पाकिस्तान ने भारत से दूसरी बार भिड़ने के लिए खुद को बूस्ट कर लिया है. टीम ने प्लेइंग-XI का ऐलान किया और एक बड़ा बदलाव कर भारत के लिए चुनौती का सायरन बजा दिया है. पिछले मुकाबले में पाकिस्तान की पेस अटैक की तिकड़ी ने भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था. अब सुपर-4 में भारत के सामने 3 नहीं बल्कि 4 पेसर रखकर टीम ने महायुद्ध का बिगुल बजाया है.

2 सितंबर को हुए मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत के सामने 3 पेसर मैदान में उतारे थे. लेकिन पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए एक अलग प्लान तैयार किया है. अब भारत के सामने 3 नहीं बल्कि 4 पेसर होंगे. टीम ने स्पिन गेंदबाज मोहम्मद नवाज के स्थान पर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर फहीम अशरफ को खिलाने का फैसला किया. सुपर-4 के पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान ने फहीम अशरफ को खिलाया था जहां उन्होंने 1 विकेट झटका था. अब देखना होगा टीम इंडिया सुपर-4 में पाकिस्तान के इस नए और घातक पेस अटैक से किस अंदाज में निपटती है.

भारत के खिलाफ पाक की प्लेइंग-XI

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), फखर जमां, इमाम उल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, फहीम अशरफ, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *