90 प्रतिशत मैच धुलने का चांस, मौसम विभाग ने जताई आशंका, रिजर्व डे पर होगी और ज्यादा बारिश

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने वाले फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है. लीग मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था और इसी डर से एशियन क्रिकेट काउंसिल ने मैच के लिए रिजर्व डे रखा है. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 10 सितंबर को खेला जाना है जिसे बारिश की आशंका को देखते हुए 11 सितंबर को रिजर्व डे पर कराने का भी इंतजाम है.

एशिया कप में सुपर 4 मुकाबलों को लेकर शुरुआत से ही काफी ज्यादा चर्चा हो चुकी है. कोलंबो को टूर्नामेंट के मुकाबलों की मेजबानी दिए जाने पर बातें की गई. इसे हमबंटोटा और दांबुला में शिफ्ट किए जाने की बातें सामने आई लेकिन आखिर में इसे कोलंबो में ही कराने पर सहमति बनी. अब ऐसा माना जा रहा है कि यह फैसला फैंस के लिए गलत साबित हो सकता है. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले सुपर 4 मुकाबले पर बारिश का साया है. 10 सितंबर ही नहीं बल्कि 11 सितंबर यानी रिजर्व डे पर भी बारिश मैच धो सकता है.

10 सितंबर को 90 फीसदी बारिश
AccuWeather.com के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के मुकाबलों में 10 सितंबर के बीच 90 फीसदी बारिश की आशंका जताई गई है. सुबह मौसम साफ रहेगा और धूप भी खिलेगी लेकिन दोपहर 3 बजे के बाद 66 फीसदी बारिश का अनुमान है और शाम के वक्त बारिश ज्यादा होने की उम्मीद है. दिन में 3 घंटे बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. पूरे दिन की बात करें तो 85 फीसदी बारिश की आशंका जताई गई है.

11 सितंबर को भी बारिश
भारत और पाकिस्तान के बीच के लिए 11 सितंबर को रिजर्व डे रखा गया है. इस दिन पहले दिन के मुकाबले ज्यादा बारिश होने की उम्मीद है. AccuWeather.com की माने तो 11 सितंबर को 99 फीसदी बारिश की आशंका जताई गई है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *