बाबर आजम 4 साल से कप्तान, उसने बहुत सारी गलतियां की, सिर्फ 2 या 3… अब अफरीदी हुए आग बबूला

वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वर्ल्ड कप की बात करें, तो टीम 9 में से 4 ही मुकाबले जीत सकी और सेमीफाइनल तक में नहीं पहुंच सकी. शोएब मलिक से लेकर मोइन खान तक बाबर तक की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को टीम की कप्तानी दिए जाने में पक्ष में हैं. अब पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने भी बाबर आजम की कप्तानी पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि बाबर पिछले 3-4 साल से कप्तानी कर रहे हैं. हम सभी उनका सपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान काफी गलतियां कीं.

पाकिस्तान के पूर्व चीफ सेलेक्टर शाहिफ अफरीदी का एक वीडियो पत्रकार इमरान सिद्दीकी ने X पर पोस्ट किया है. वीडियो में अफरीदी कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि लोग कह रहे हैं कि मैं बाबर आजम की आलोचना कर रहा हूं, लेकिन वह मेरे छोटे भाई जैसा है. उन्हें कप्तानी के बारे में सीखने और एक लीडर के रूप में सुधार करने के लिए 3 से 4 साल का समय दिया गया. हम सभी ने उनका समर्थन किया और कहीं से कोई दबाव नहीं था. लेकिन उसने बहुत सारी गलतियां की. मालूम हो कि वर्ल्ड कप से पहले बाबर दुनिया के नंबर-1 बैटर भी थे. लेकिन टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन के चलते शुभमन गिल ने उनसे नंबर-1 की कुर्सी छीन ली.

सिर्फ चुनिंदा खिलाड़ियों से सलाह
शाहिद अफरीदी ने कहा कि एक लीडर सभी को साथ लेकर चलता है, सिर्फ 2 या 3 खिलाड़ियों को नहीं. हमारे समय में यूनिस खान लीडर थे. हमसे पूछे बिना वे कोई निर्णय नहीं लेते थे. अफरीदी ने चुनिंदा खिलाड़ियों से सलाह लेने को लेकर एक तरह से बाबर पर कटाक्ष किया है. उप-कप्तान शादाब खान उनके करीबी माने जाते हैं. एशिया कप में खराब प्रदर्शन के बाद शादाब से उप-कप्तानी छीने जाने की बात हो रही थी, लेकिन बाबर उनके पक्ष में उतर आए थे.

पीसीबी चेयरमैन के साथ होनी है अहम बैठक
इससे पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने बाबर आजम पर सवाल उठाते हुए कहा था कि सिस्टम की बजाय कप्तान पर अधिक चीजें निर्भर होती हैं. ऐसे में कप्तान की जवाबदेही अधिक होती है. बाबर आजम सोमवार को लाहौर पहुंचे. माना जा रहा है कि वह खुद अपना पद नहीं छोड़ेंगे. इस मामले में वे पीसीबी के फैसले का इंतजार करेंगे. बाबर इस सप्ताह पीसीबी के चेयरमैन जका अशरफ से मिलेंगे और बैठक के बाद सभी फॉर्मेट की कप्तानी पर फैसला लेंगे.
इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *