ट्रेविस हेड-अभिषेक शर्मा के तूफान में उड़े लखनऊ के ‘सुपरजायंट्स’, दिलचस्‍प हुई प्‍लेऑफ की रेस

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम में खेले गए आईपीएल 2024 के 57वें मुकाबले को मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 विकेट से अपने नाम किया. जीत के हीरो टीम के दोनों सलामी बल्‍लेबाज अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड रहे, जिन्‍होंने लखनऊ के गेंदबाजों की जमकर ‘कुटाई’ की. हैदराबाद की इस जीत के साथ प्‍लेऑफ की रेस भी और दिलचस्‍प हो गई है. अब दो टीमें 16 16 अंक लेकर टॉप-2 में हैं. केकेआर, राजस्‍थान शीर्ष पर है. 14 अंकों के साथ हैदराबाद तीसरे स्‍थान पर आ गई है. हालांकि अभी तक कोई भी एक टीम आधिकारिक तौर पर प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की नहीं कर पाई हैं.

लखनऊ सुपर जायंट्स के आयुष बडोनी और निकोलस पूरन के बीच पांचवें विकेट के लिए 99 रन की अटूट साझेदारी बनी, जिसके दम पर टीम ने चार विकेट पर 165 रन बनाये. लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान हैदराबाद ने 10वें ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया. अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने पावरप्‍ले के छह ओवरों में ही 106 रन कूट दिए. इस दौरान दोनों ने 18-8 गेंदें खेली. हेड ने 56 और अभिषेक ने 46 रनों का योगदान दिया. दोनों ने इतनी तेजी से रन ठोके की लखनऊ को वापसी का कोई मौका नहीं मिला. अपने-अपने अर्धशतकों के दम पर दोनों ने टीम को जीत दिलाई.

इससे पहले लखनऊ की शुरूआत खराब रही और टीम ने 11.2 ओवर में चार विकेट 66 रन पर गंवा दिये थे . इसके बाद बडोनी ने 30 गेंद में 55 और पूरन ने 25 गेंद में 48 रन बनाये. दोनों ने पांचवें विकेट के लिये 55 गेंद में 99 रन जोड़े. पावरप्ले के बाद लखनऊ का स्कोर दो विकेट पर 27 रन था. चोटिल मोहसिन खान की जगह खेल रहे क्विंटन डिकॉक कोई कमाल नहीं कर सके और भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में नीतिश कुमार रेड्डी को कैच दे बैठे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *