विराट कोहली के लिए लगातार 3 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में कौन बना काल, 10 रन भी नहीं बनाए, खतरे से निपटना होगा

भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में अब तक बेहद जबरदस्त खेल दिखाया है. लीग स्टेज में अपने सभी मुकाबलों को जीतकर सेमीफाइनल में कदम रखा. टीम इंडिया इस विश्व कप में अकेली ऐसी टीम है जिसने अब तक एक भी मैच नहीं गंवाया. सेमीफाइनल में पहुंची बाकी तीनों ही टीम को भारत मात दे चुका है. इस सीजन विराट कोहली का बल्ला जमकर हल्ला मचा रहा है लेकिन उनके पिछले तीन सेमीफाइनल का रिकॉर्ड डरा रहा है.

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की खेल ऐसा रहा है जिसके आगे विरोधी टीमें टिक ही नहीं पाई. टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा का करारा वार होता है तो इसके बाद मिडिल आर्डर में विराट कोहली से गेंदबाजों का दम निकाल देते हैं. ये दोनों ही भारतीय धुरंधर इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं. विराट कोहली ने दो शतक जमाए हैं और इस वक्त वह टॉप पर काबिज हैं.

सेमीफाइनल में विराट की सबसे बड़ी मुश्किल
पिछले तीन लगातार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. साल 2011, 2015 और 2019 के विश्व कप में यह धुरंधर दहाई अंक तक भी नहीं पहुंच पाया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ ही पिछली बार भारत को हारकर बाहर होना पड़ा था जब विराट के बल्ले से महज 1 रन ही बना पाए थे. 2015 में भी उनके बल्ले से 1 रन ही बने थे जबकि 2015 में विराट 9 रन बनाकर आउट हुए थे.

कौन बना विराट के लिए सेमीफाइनल में काल
विराट कोहली के लिए पिछले तीनों ही विश्व कप सेमीफाइनल बेहद खराब गए. अपने पहले मेगा सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ उनको 9 रन के स्कोर पर वहाब रियाज ने आउट किया था. 2015 के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल में मिचेल जॉनसन ने 1 रन पर वापस भेजा था जबकि पिछली बार न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर 1 रन ही बना पाए थे. इन तीनों ही मौकों पर विराट कोहली का विकेट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने लिया. इस बार भी ट्रेंट बोल्ट सेमीफाइनल में उनके सामने होंगे. इस दिग्गज को अपनी इस कमजोरी को दूर करते हुए सावधानी से आगे बढ़ना होगा.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *