वर्ल्ड कप का सबसे खतरनाक बैटर, फिफ्टी नहीं ठोकता है बस शतक, जमा चुका 4 सेंचुरी

भारत में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का रोमांच अब पूरे चरम पर पहुंच चुका है. एक हफ्ते में नए विश्व चैंपियन के नाम का फैसला हो जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलने उतरी भारतीय टीम ने अब तक बेहतरीन खेल दिखाया है. सभी टीमों को रौंदते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. भारत के अलावा साउथ अफ्रीका की टीम है जिसका खेल सबसे जबरदस्त रहा. इस टीम का एक बल्लेबाज ऐसा है जिसने एक भी फिफ्टी नहीं जमाई लेकिन 4 सेंचुरी ठोक डाली.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के सभी लीग मैच खत्म हो चुके हैं. टूर्नामेंट खेलने उतरी 10 में से 6 टीमों के वापसी का टिकट कट चुका है. भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है. टीम इंडिया एक मात्र टीम है जिसने अपने सभी 9 लीग मैच जीते हैं. इसके बाद साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का नंबर है. दोनों ने 7-7 मैच जीते. प्रोटियाज टीम का खेल अब तक भारत के बाद सबसे विस्फोटक रहा है. इस टीम के अनुभवी ओपनर ने सबसे ज्यादा शतक जमाए हैं.

अब तक जमा चुका है 4 शतक
साउथ अफ्रीका की टीम ने इस टूर्नामेंट में सबसे बड़े स्कोर को खड़ा किया है. वहीं सबसे ज्यादा बार 350 रन का स्कोर करने के मामले में भी बाकी टीमों से आगे है. साउथ अफ्रीका के दिग्गज ओपनर क्विंटन डि कॉक का इन तमाम बड़े स्कोर में हाथ है. उन्होंने अब तक 591 रन बनाए हैं जिसमें 4 शतकीय पारी शामिल है. कमाल की बात यह कि उनके खाते में एक भी अर्धशतक नहीं है.

वर्ल्ड कप से पहले संन्यास की घोषणा
साउथ अफ्रीका के ओपनर क्विंटन डि कॉक ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम चयन के बाद अपने संन्यास की घोषणा कर सबको चौंकाया था. इस बड़े ऐलान के बाद विश्व कप खेलते हुए पहले ही मैच में उन्होंने सेंचुरी ठोकी थी. अगले ही मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शतक जमाया. अगले दो मुकाबले में खामोश रहने के बाद उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 174 रन की तूफानी पारी खेल डाली. डि कॉक का चौथा शतक न्यूजीलैंड के साथ खेलते हुए आया था.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *