Asia Cup के 3 विवाद, भिड़ गए BCCI और PCB, दिग्गजों ने भी उठाए सवाल, क्या पहली बार मिलेगा संयुक्त विजेता?

श्रीलंका और बांग्लादेश एशिया कप 2023 के सुपर-4 के मुकाबले में आज कोलंबो में भिड़ेंगे. हालांकि टूर्नामेंट की बात करें, तो इसकी शुरुआत विवाद के साथ हुई. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही बखेड़ा खड़ा हो गया था. एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी की ओर से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को टूर्नामेंट के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई. ऐसे में एशिया कप का आयोन पाकिस्तान में खेला जाना था, लेकिन बीसीसीआई ने पेंच फंसा दिया. उसने टीम पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया. लंबे विवाद के बाद अंत में यह फैसला हुआ कि इसका आयोजन 2 देशों में किया जाएगा और भारत को मैच खेलने के लिए पाकिस्तान भी नहीं जाना होगा. टूर्नामेंट के मौजूदा सीजन में 13 मैच होने हैं. अब 7 ही मैच हुए हैं और 2 बड़े विवाद के कारण पीसीबी से लेकर एसीसी तक कटघरे में है. यानी एशिया कप में अब तक 3 विवाद देखने को मिले हैं. इससे भारत और पाकिस्तान को ही फायदा को फायदा मिल सकता है. भारत और पाकिस्तान मैच के लिए रखे गए खास रिजर्व-डे को लेकर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर से लेकर वेंकटेश प्रसाद ने सवाल उठाए हैं.

पीसीबी और बीसीसीआई के बीच एशिया कप के वेन्यू का विवाद लंबा चला. अंत में दोनों ही बोर्ड अपनी-अपनी बात मनवाने में सफल हुए. टूर्नामेंट के 13 में से 4 मैच पाकिस्तान में तो फाइनल सहित 9 मैच श्रीलंका में होने हैं. पाकिस्तान में होने वाले 4 मैच खेले जा चुके हैं. अब टूर्नामेंट के बचे 6 मैच श्रीलंका में होने हैं. एशिया कप 1984 से यानी 39 साल से खेला जा रहा है. ऐसा पहली बार हुआ है जबकि टूर्नामेंट का आयोजन 2 देशों में कराया जा रहा है.

सिर्फ भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे
सुपर-4 में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश ने जगह पक्की कर ली है. सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया. शेष 5 मैच कोलंबो में होना है. लेकिन अगले 10 दिन बारिश की आशंका है. ऐसे में सभी मैच इससे प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में आयोजक पीसीबी और एसीसी ने 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के लिए रिजर्व-डे रख दिया है. यानी यदि मैच 10 सितंबर को पूरा नहीं हुआ तो यह 11 सितंबर को भी खेला जाएगा. सिर्फ 2 टीमों के लिए खास नियम बनाने के फैसले पर दूसरी टीमों कड़ी आपत्ति जताई है. यह टूर्नामेंट का दूसरा बड़ा विवाद है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *