विराट कोहली सेमीफाइनल में नई गेंद से करेंगे गेंदबाजी, कोच ने बता दी प्लानिंग, बोले- रोहित से बात…

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के अंतिम लीग मैच में नीदरलैंड्स पर 160 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इस तरह से रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में लगातार 9वीं जीत दर्ज की. अब सेमीफाइनल में 15 नवंबर को भारतीय टीम को न्यूजीलैंड से भिड़ना है. नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच की बात करें, तो राेहित ने 9 गेंदबाजों को आजमाया. रोहित ने खुद गेंद थामी. इसके अलावा विराट कोहली, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने भी गेंदबाजी की. रोहित और विराट को एक-एक विकेट भी मिले. ऐसे में अब विराट सेमीफाइनल मुकाबले में भी गेंदबाजी करते हुए दिख सकते हैं. गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे ने खुद इसका खुलासा किया.

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें पारस महाम्ब्रे ने गेंदबाजी विकल्प को लेकर बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा कि मैंने रोहित शर्मा से विराट कोहली की गेंदबाजी को लेकर बात की है कि हम उनका उपयोग कैसे कर सकते हैं. नई गेंद के साथ कोहली स्विंग कराने में सक्षम है. ऐसे में पहले 10 ओवर के पावरप्ले में हम उनका उपयोग कर सकते हैं. मालूम हो कि हार्दिक पंड्या के चोटिल होने के बाद से भारतीय टीम सिर्फ 5 ही नियमित गेंदबाजों के साथ खेल रही है.

कोहली के पास चौंकाने वाली गेंद
पारस महाम्ब्रे ने कहा कि विराट कोहली के लिए सबसे बड़ी चुनौती मिडिल ओवर्स थे. कोहली ने नीदरलैंड्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करके खुद को साबित किया है. अब हम उन्हें डेथ ओवर्स में भी मौका दे सकते हैं. देखते हैं ऐसा कब होता है. मुझे यकीन है कि उसके पास दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए चौंकाने वाली तेज यॉर्कर गेंद है. मालूम हो कि विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में अब तक 5 विकेट ले चुके हैं. नीदरलैंड्स के कप्तान स्काट एडवर्ड्स का विकेट उनका वर्ल्ड कप का पहला विकेट है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *