राजस्थान में जल जीवन मिशन की रफ्तार सुस्त : शेखावत

केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान में जल जीवन मिशन की प्रगति की रफ्तार सुस्त रहने पर चिंता जताई है। शेखावत ने शनिवार को कहा कि राज्य में पीने का साफ पानी मुहैया कराना आज भी एक चुनौती बना हुआ है, क्योंकि राज्य का एक हिस्सा जहां सूखाग्रस्त है, वहीं दूसरा रेगिस्तान है और ग्रामीण इलाकों में भू-जल में रासायनिक प्रदूषण की समस्या अलग है।

जयपुर: केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत राजस्थान को 1301 करोड़ के बजट की मंजूरी दे दी है. जलशक्ति मंत्रालय एक सप्ताह के अंदर बजट जारी करेगा. जलशक्ति मंत्रालय द्वारा पहले 856 करोड़ की स्वीकृति दी थी, जिसके बाद पीएचईडी मंत्री बीडी कल्ला ने बजट बढ़ाने का आग्रह किया था, जिस पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बजट बढ़ाया|

केंद्र सरकार के इस बजट से राजस्थान को बड़ी राहत मिली है. जलशक्ति मिशन के इस बजट से प्रदेश के 40 प्रोजेक्ट पूरे हो सकेंगे. इसमें प्रमुख प्रोजेक्ट्स बीसलपुर निवाई, बीसलपुर चाकसू, डूंगरपुर और चूरू के प्रोजेक्ट्स पूरे होंगे|

इसके अलावा 117 स्कीम्स से 180 गांवों को भी योजनाओं से लाभ मिल सकेगा. इन गांवों में पेयजल सप्लाई के लिए पानी के कनेक्शन दिए जाएंगे. इसके अलावा दूसरे महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ भी अब आम जनता को जल्द से जल्द मिल सकेगा क्योंकि लंबे समय से केंद्र सरकार के बजट का इंतजार किया जा रहा था. अब बजट आवंटित होने के बाद योजनाओं में तेजी आएगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *