देश में एक दिन में सामने आए अब तक के सर्वाधिक मामले

नई दिल्ली, – कोरोनावायरस के कुल 3 लाख मामलों की संख्या पार करने के बाद भारत में शनिवार को 11,458 नए मामले दर्ज किए गए। महज 24 घंटे में सामने आए मामलों की ये अब तक की सबसे बड़ी संख्या है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि इन्हीं 24 घंटों में 386 लोगों की जान भी इस घातक वायरस के कारण गई। 30 जनवरी को पहला मामला सामने आने के बाद से अब तक कुल 8,884 लोगों की कोविड-19 के कारण मौत हो चुकी है।

लगातार पांचवें दिन, रोगियों की ठीक होने की संख्या (1,54,329) सक्रिय रोगियों (1,45,779) के मुकाबले अधिक रही।

महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य है, जिसमें कुल मामलों की संख्या ने एक लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। यहां कुल 1,01,141 मामले आ चुके हैं, जिनमें 3,717 लोगों की मौतें भी शामिल हैं। वहीं इस दौरान कुल 47,796 रोगी ठीक हुए।

इसके बाद तमिलनाडु में 40,698 और देश की राजधानी दिल्ली में 36,824 कोविड -19 मामले हैं।

10 हजार से अधिक मामलों वाले राज्यों की बात करें तो गुजरात में 22,527 मामले और 1,415 मौतें हुईं। उत्तर प्रदेश में 12,616 मामले , राजस्थान में 12,068 और मध्य प्रदेश में 10,443 मामले हैं।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *