भारत में कोविड-19 के 76 हजार नए मामले

देश में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. भारत में कोरोना वायरस (Covid-19) से अब तक 34 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं वहीं, 62 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है|

स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 76,472 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 34,63,973 हो गया. वहीं, इस दौरान 1,021 लोगों की मौत हुई और जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 62,550 हो गई|

भारत में अभी 7,52,424 एक्टिव मामले हैं और 26,48,999 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. भारत कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में तीसरे नंबर पर है. भारत से ऊपर सिर्फ ब्राजील और अमेरिका हैं. अमेरिका कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देश है|

वहीं, फिलहाल भारत कोरोना से मौत के मामले में दुनियाभर में चौथे नंबर पर है, मगर जल्द ही यह मैक्सिको से आगे निकल कर दुनिया का तीसरा देश बन जाएगा. फिलहाल, भारत से ऊपर मैक्सिको (63,146), ब्राजील (119,594) और अमेरिका (185,901) है|

बता दें कि महाराष्ट्र देश में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 लाख 47 हजार के पार पहुंच चुका है, वहीं, राज्य में 23 हजार से ज्यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है|

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *