अनलॉक-4 की गाइडलाइंस का एलान, 7 सितंबर से मेट्रो सेवा

देशभर में अब 7 सितंबर से लोग मेट्रो ट्रेन से सफर फिर से कर सकेंगे. कोविड-19 महामारी के बीच सरकार ने कई महीनों बाद मेट्रो ट्रेन को चलाने की परमिशन दे दी है|

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनलॉक-4 की गाइडलाइंस का ऐलान कर दिया है, जिसमें मेट्रो सेवा बहाल करने की इजाजत दे दी गई है. यानी 7 सितंबर से आप मेट्रो की सवारी कर सकेंगे|

अनलॉक-4 को 1 सितंबर से लागू किया जाएगा. गाइडलाइंस के मुताबिक कंटेनमेंट जोन के आसपास के इलाकों में ज्यादा छूट दी जाएगी.
कोविड-19 महामारी को देखते हुए बीते 22 मार्च से बंद दिल्ली मेट्रो के ऑपरेशन को क्रमबद्ध तरीके से बहाल करने मंजूरी मिल गई है|

दिल्ली मेट्रो रेल निगम के अधिकारियों ने बताया कि अगले कुछ दिनों में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय की तरफ से एक डीटेल मानक संचालन प्रक्रिया जारी किए जाने के बाद मेट्रो की वर्किंग सिस्टम और आम जनता से इसके इस्तेमाल के बारे में डीटेल में जानकारी शेयर की जाएगी|

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन  एक्वा लाइन पर भी 7 सितंबर से मेट्रो फिर से शुरू करेगा. एनएमआरसी की एमडी ऋतु माहेश्वरी ने बताया कि 7 सितंबर से एक्वा लाइन पर नोएडा से ग्रेटर नोएडा के बीच मेट्रो फिर से चलाई जाएंगी|

उन्होंने बताया कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल और आवास तथा शहरी मामलों के मंत्रालय के गाइडलाइंस के मुताबिक, मेट्रो रेल को चलाया जाएगा और कोविड-19 को फैलने से रोकने के सभी तरीकों का इस दौरान पालन सुनिश्चित किया जाएगा|

वायरस के कारण मार्च के आखिरी सप्ताह से एक्वा लाइन पर मेट्रो का ऑपरेशन बंद है. एनएमआरसी ने मेट्रो ऑपरेशन बहाल करने के लिए अपनी तैयारियां पहले ही कर ली हैं|

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *