फेसबुक का ‘वी थिंक डिजिटल’ लॉंच, 2020 तक 10 लाख लोगों को ट्रेनिंग का लक्ष्य

सिंगापुर, 6 मार्चI फेसबुक ने एशिया – पैसिफिक के 8 देशों के करीब 10 लाख लोगों को 2020 तक ऑनलाइन लाने और डिजिटल ट्रेनिंग देने के लिए बुधवार को “वी थिंक डिजिटल” नामक पोर्टल लॉंच किया। “वी थिंक डिजिटल” गंभीर सोच के लोगों (बुद्दिजीवी) को एक प्लेटफॉर्म पर अपने विचारों को साझा करने में मदद करेगा। इसके तहत प्राइवेसी सेफ्टी, सिक्योरिटी, डिजिटल डिस्कोर्स और डिजिटल फुटप्रिंट से जुड़े विषय होंगे।

एशिया – पैसिफिक के कम्युनिटी मामलों की निदेशक क्लेयर डीवी ने सोमवार को एक ब्लॉग में कहा था, “हमने एशिया – पैसिफिक के विशेषज्ञों के साथ साझेदारी कर इस कार्यक्रम को डिजाइन किया है।”

एशिया – पैसिफिक में इंटरनेट आबादी तेजी से बढ़ रही है। इस दौरान 2.21 अरब लोग अब ऑनलाइन हैं और 20.3 करोड़ नए लोग पिछले साल इससे जुड़े हैं।

डीवी ने कहा, “‘वी थिंक डिजिटल’ को सभी उम्र के नए एवं मौजूदा इंटरनेट यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है जिससे वे डिजिटल प्रौद्योगिकी का सुरक्षित इस्तेमाल कर सकें।”

ऑनलाइन ट्यूटोरियल्स की सीरीज को पत्रकारों, शिक्षाविदों और एनजीओज तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों के सहयोग से तैयार किया गया है। यह कार्यक्रम सबसे पहले सिंगापुर में लांच हो चुका है।

फेसबुक ने कहा, “हम भी इस कार्यक्रम को एशिया – पैसिफिक से अर्जेटीना और मैक्सिको तक ले जाने की योजना बना रहे हैं।”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *