दिल्ली मेट्रो के चौथे फेज को मंजूरी, 3 कॉरीडोर पर होंगे 46 मेट्रो स्‍टेशन

नई दिल्‍ली । केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को दिल्‍ली मेट्रो के चौथे चरण के तहत तीन कॉरीडोर को मंजूरी दे दी। हालांकि इसमें छह कॉरीडोर की अनुशंसा थी, जिसमें से तीन को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी। मेट्रो के जिन तीन कॉरीडोर को मंजूरी दी गई है, उनमें मुकुंदपुर-मौजपुर, आरके आश्रम-जनकपुरी वेस्‍ट और एयरो सिटी-तुगलकाबाद शामिल हैं।

दिल्‍ली मेट्रो के इन तीनों कॉरीडोर के तहत कुल 46 मेट्रो स्‍ट्रेशन होंगे, जिनमें से 17 अंडरग्राउंड और 29 एलिवेटेड स्‍ट्रेशन होंगे। तीनों कॉरीडोर की कुल लंबाई 61.679 किलोमीटर होगी। मुकुंदपुर-मौजपुर कॉरीडोर पर छह मेट्रो स्‍टेशंस होंगे, जबकि एयरो सिटी-तुगलकाबाद कॉरीडोर के बीच में 15 मेट्रो स्‍टेशंस होंगे। सबसे अधिक 25 मेट्रो स्‍टेशंस आरके आश्रम-जनकपुरी वेस्‍ट कॉरीडोर पर होंगे।

इस पर 25,000 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान जताया जा रहा है। इस कॉरीडोर का काम पूरा हो जाने के बाद राष्‍ट्रीय राजधानी के दूर-दराज के इलाके भी इस संपर्क साधन के जरिये आपस में जुड़ सकेंगे और इससे रोजाना लंबी दूरी की यात्रा करने वालों की मुश्किलें काफी हद तक कम हो सकेंगी। लोगों को लंबे समय से इसका इंतजार था।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *