पहले पीछे भागा… फिर हवा में उड़कर एक हाथ से लपका अद्भुत कैच.. इंसान है या पक्षी?

कैमरन ग्रीन ने आईपीएल 2024 में अपनी ख्याति के मुताबिक अभी तक प्रदर्शन नहीं किया है. इसी की वजह से उन्हें पिछले दो मैचों में बेंच पर बिठाया गया. लेकिन लंबे कद के इस खिलाड़ी की कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया. पहले फील्डिंग करने उतरी आरसीबी की पारी में ग्रीन ने केकेआर के बल्लेबाज का एक ऐसा अश्विसनीय कैच लपका जिसकी चारों ओर चर्चा हो रही है. ग्रीन ने युवा अंगकृष रघुवंशी को क्रीज पर जमने से पहले ही पवेलियन भेज दिया. उन्होंने यश दयाल की गेंद पर हवा में उड़कर एक हाथ से कैच कर सभी को हैरान कर दिया.

केकेआर के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी (Angkrish Raghuvanshi) ने पावरप्ले के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर यश दयाल (Yash Dyal) पर पिकअप शॉट लगाया. लेकिन गेंद 30 गज का घेरा नहीं पार सकी. गेंद मिडिल और लेग में शॉर्ट ऑफ गुड लेंथ थी जिसे रघुवंशी ने मिड विकेट के ऊपर से खेला लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं जा सकी. इस दौरान वहां खड़े फील्डर कैमरन ग्रीन (Cameron Green) ने अपना एक कदम पीछे किया और अपनी लंबी कद काठी का बखूबी इस्तेमाल करते हुए अपना दाहिना हाथ हवा में उठा दिया. इस तरह गेंद ग्रीन के हाथ में चिपक गई. रघुवंशी को कुछ देर के लिए विश्वास ही नहीं हुआ कि वह आउट हो चुके हैं. वह 4 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हुए.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *