रिजवान ने टी20 इंटरनेशनल में रचा इतिहास… विराट कोहली और बाबर आजम के रिकॉर्ड को तोड़कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रिजवान ने यह उपलब्धि रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 मैच में हासिल की. 31 वर्षीय रिजवान ने इस मुकाबले में नाबाद 45 रन की पारी खेली. 19वां रन पूरा करते ही रिजवान ने इतिहास कायम किया. रिजवान की बेहतरीन पारी के दम पर पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड की ओर से रखे गए 91 रन के लक्ष्य को 12.1 ओवर में 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने 79 टी20 इंटरनेशनल पारियों में 3000 रन का आंकड़ा छूआ है. उन्होंने इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आजम (Babar Azam) के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर डाला. बाबर और विराट ने एक समान 81 पारियों में 3000 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे किए थे. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 या इससे ज्यादा रन बनाने वाले रिजवान ओवरऑल आठवें बल्लेबाज हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड कोहली के नाम है जिन्होंने 117 मैचों में 4, 037 रन बनाए हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *