निष्पक्ष, पारदर्शी आरसेप पर हस्ताक्षर करेगा भारत


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो से चार नवंबर के बीच आसियान एवं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलनों में भाग लेने के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकाक जाएंगे और वहां क्षेत्रीय समग्र आर्थिक साझेदारी (आरसेप) की तीसरी शिखर बैठक में भी भारत के आर्थिक हितों को मजबूती से पेश करेंगे।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) विजय ठाकुर सिंह ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि प्रधानमंत्री दो से चार नवंबर के बीच थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चानओचा के निमंत्रण पर बैंकाक जाएंंगे और वहां 16वें आसियान भारत शिखर सम्मेलन, 14 वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन तथा तीसरे आरसेप शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

श्रीमती सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री दो नवंबर की शाम को बैंकाक पहुंचेंगे और सबसे पहले प्रवासी भारतीयों के एक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। थाईलैंड में करीब ढाई लाख भारतीय समुदाय के लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि तीन नवंबर को श्री मोदी प्रधानमंत्री श्री प्रयुत चान ओचा के साथ आसियान भारत शिखर सम्मेलन की सह अध्यक्षता करेंगे।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी सम्मेलन में 1000 पीएचडी स्कॉलरों को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में छात्रवृत्ति के साथ प्रवेश देने की योजना की जानकारी भी देंगे जिसे सितंबर में शुरू किया गया है। इस योजना पर 300 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। उन्होंने कहा कि चार नवंबर को श्री मोदी श्री प्रयुतचान ओचा द्वारा आयोजित दोपहर के भोज में शामिल होंगे। बाद में वह 14वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन और अंत में वह तीसरे आरसेप शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

श्रीमती सिंह ने आरसेप समझौते पर हस्ताक्षर किये जाने की संभावना को लेकर पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर अब भी बातचीत जारी है। उनका एक निष्पक्ष एवं पारदर्शी कारोबारी वातावरण में समाधान के प्रयास किये जा रहे हैं। ये मुद्दे हमारी अर्थव्यवस्था और आजीविका के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि भारत इन मुद्दों का समाधान खोजने के लिए बातचीत कर रहा है और हमें उम्मीद है कि शिखर बैठक एवं मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद इस बारे में अधिक स्पष्टता आने की उम्मीद है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *