विदेशी निवेश की पेशकश से 24 फीसदी उछला यस बैंक का शेयर


गुरुवार का दिन शेयर बाजार में पैसा लगाने वालों के लिए काफी शानदार रहा। सेंसेक्स में यस बैंक के कारोबार में 24 फीसदी की तेजी देखने को मिली और जिसने भी प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक में पैसा लगाया वह मालामाल हो गया।

बैंक ने जानकारी दी कि उसे एक विदेशी निवेशक से 1.20 अरब डॉलर यानी करीब 8,500 करोड़ रुपये के वित्तपोषण की बाध्यकारी पेशकश मिली है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि यह पेशकश नए इक्विटी शेयर जारी करने के एवज में है। इस वित्तपोषण को अभी नियामकीय मंजूरियां तथा बैंक के निदेशक मंडल और शेयरधारकों की स्वीकृति मिलनी शेष है।

कारोबार में 150 फीसदी का इजाफा

उसने कहा, ‘बैंक अन्य वैश्विक व घरेलू निवेशकों के साथ भी बातचीत के आखिरी चरण में है।’ यस बैंक को विदेशी कंपनी से इन्वेस्टमेंट ऑफर मिला है, यह खबर जैसे ही मार्केट में आई लोगों ने यस बैंक के शेयरों में पैसा लगाना शुरू कर दिया। इससे बैंक का लाभांश 35 प्रतिशत बढ़कर 76.65 रुपये हो गया। इससे पहले 1 अक्टूबर को यस बैंक कै शेयर 52 वीक लो पर पहुंच गया था 29.05 रुपये पर पहुंच गया था। इसके बाद आज इसके कारोबार में 150 फीसदी का इजाफा हुआ है।

ग्रोथ के लिए काफी है धन
मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह राशि भविश्य में बैंक के विकास के लिए काफी है। जियोजीत फाइनैंशल सर्विसेज के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटजिस्ट वीके विजयकुमार ने बताया, ‘यस बैंक को ग्रोथ के लिए पूंजी की बहुत ज्यादा जरूरत है। यह बहुत अच्छी बात है कि इन्वेस्टर्स इसके शेयरों में निवेश कर रहे हैं। हालांकि आगे का विकास इस पर निर्भर करता है कि इन्वेस्टर कौन है और बैंक को नियामकीय मंजूरियां मिलती है या नहीं।’

बैंक ने पिछले महीने शेयर बाजार को कहा था कि उसके वित्तपोषण में घरेलू निजी इक्विटी व रणनीतिक निवेशकों तथा विभिन्न विदेशी निवेशकों में दिलचस्पी जाहिर की है। बैंक ने इससे पहले अगस्त में पात्र संस्थागत आवंटन के जरिए 1,930.46 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई थी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *