आयुष्मान भारत योजना से 45 लाख लोग लाभान्वित हो चुके : हर्षवर्धन


Ayushman Bharat पखवाड़े पर नई दिल्ली के राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में मंगलवार को केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा, ’23 सितंबर को हमलोग देश भर में Ayushman Bharat योजना के एक वर्ष पूरे होने का उत्सव मनाएंगे। इसकी शुरुआत 15 सितंबर से देश भर में Ayushman पखवाड़े का शुभारंभ किया गया है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, ‘हर दो सेंकेड के अंदर देश में एक व्यक्ति को आयुष्‍मान भारत योजना के तहत एक e-card उपलब्ध हो जाता है। योजना के अंतर्गत 45 लाख से ज्यादा गरीबों का इलाज किया जा चुका है। साथ ही सरकार की ओर से इन पर 7500 करोड़ रुपया खर्च किया गया।’

उन्‍होंने आगे बताया, ‘योजना के तहत लगभग 40 हजार लाभार्थियों ने अपने शहर से दूर इलाज कराकर इस योजना का लाभ उठाया और लगभग 7.7 करोड़ पत्र संभावित लाभार्थियों को प्रधानमंत्री ने हस्तलिखित पत्र भेजकर लोगों को इस योजना से अवगत कराया।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत पिछले साल 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय की जयंती पर की थी। देशभर में लागू किए गए इस योजना के जरिए गरीब, उपेक्षित व शहरी गरीब लोगों के परिवारों को स्‍वास्‍थ्‍य बीमा उपलब्‍ध कराना था। इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार को सालाना पांच लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस मिलता है। वर्ष 2008 में यूपीए सरकार द्वारा लांच राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना को भी आयुष्मान भारत योजना में मिला दिया गया है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *