आम बजट : दिल्ली पुलिस को 726.45 करोड़ रुपये अधिक मिले, निर्भया फंड भी बढ़ा


राष्ट्रीय राजधानी और केंद्र शासित पुलिस होने के नाते हर बार की तरह इस बार भी बजट में यहां की पुलिस का हुकूमत ने खास ख्याल रखा। जिसके चलते शनिवार को आए 2020-21 के बजट में पिछली बार से इस बार दिल्ली पुलिस को 726.45 करोड़ रुपये ज्यादा स्वीकृत किए गए।

दिल्ली पुलिस प्रवक्ता सहायक पुलिस आयुक्त अनिल मित्तल ने आईएएनएस को यह जानकारी दी। पिछले बजट में दिल्ली पुलिस को 7892.55 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई थी, जिसे इस बार बढ़ाकर 8619 करोड़ रुपये कर दिया गया।

इस हिसाब से 2020-21 के बजट में दिल्ली पुलिस को करीब 726.45 करोड़ रुपये की धनराशि ज्यादा मिली है। इसी तरह हिंदुस्तानी हुकूमत ने इस बार निर्भया फंड में भी दिल्ली पुलिस का विशेष ख्याल रखा है। बीते बजट में दिल्ली पुलिस को सरकार ने निर्भया फंड में 11.9 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की थी। इस बार इस मद में भी मामूली ही सही, मगर बढ़ोत्तरी कर दी गई है। दिल्ली पुलिस के निर्भया फंड में 11.9 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 11.23 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है। यह बढ़ोत्तरी करीब 14 लाख रुपये की है।

इस आम बजट पर नजर डाली जाए तो दिल्ली पुलिस के इंफ्रास्ट्रक्चर मद में कटौती कर दी गई है। पिछली बार यह राशि 383.86 करोड़ रुपये थी। जबकि शनिवार को आए बजट में दिल्ली पुलिस को इस मद में सिर्फ 365.62 करोड़ ही नसीब हुए हैं। मतलब करीब 18.24 करोड़ रुपये इस मद में पिछले बजट की तुलना में कम मिले हैं। हालांकि कुल बजट में फिर भी कई गुना की गई बढ़ोत्तरी दिल्ली पुलिस के वित्तीय पायदान पर बेहद मददगार साबित होगी।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *