समर्थक ने कंधे पर रखा हाथ, तो भड़क गए डिप्टी सीएम शिवकुमार, थप्पड़ों की कर दी बरसात, फिर सिक्योरिटी ने…

कर्नाटक में लोकसभा चुनाव 2024 तीसरे फेज का प्रचार फीवर अपने चरम पर है. प्रचार के लिए निकले थे, उपमुख्यमंत्री डीके शिवाकुमार. प्रचार के दौरान कांग्रेस के झंडे लहरा रहे थे और “डीके”, “डीके” के नारे लग रहे थे. जैसे ही उपमुख्यमंत्री (डीके शिवकुमार) अपनी एसयूवी से बाहर निकले और कुछ कदम चले, उनके कंधे पर किसी के हाथ रखने का एहसास हुआ. इस पर वह नराज होकर शख्स को जोरदार तमाचा जड़ दिया. यह घटना शनिवार की रात को हावेरी के सावनूर में घटित हुई. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.

एक वीडियो में दिख रहा है कि पीले रंग की शर्ट पहने और मुस्कुराते हुए नगरपालिका सदस्य अलाउद्दीन मनियार ने कांग्रेस नेता के कंधों पर अपना हाथ रखा, सामने एक व्यक्ति दोनों की तस्वीर लेने के लिए तैयार था. इस मनियार के इस कदम से नराज शिवकुमार ने तुरंत उनके पर थप्पड़ रसीद दिया. वहीं, मुस्कुराते रहे मनियार को सुरक्षाकर्मियों और अन्य समर्थकों ने धक्का देकर दूर धकेल दिया.

वीडियो में 61 वर्षीय शिवकुमार काफी नाराज दिख रहे थे और उन्होंने मनियार को वहां से हटने का इशारा किया. वे कुमार के साथ से अलग हटकर समर्थकों की भीड़ में शामिल हो जाते हैं और डिप्टी सीएम अपना मार्च जारी रखते हैं. मालूम हो कि कांग्रेस नेता पार्टी उम्मीदवार विनोदा आसुती के लिए प्रचार करने के लिए हावेरी पहुंचे थे.

मालूम हो कि 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 28 में से 25 सीटें पर बाजी मारी थी वहीं, कांग्रेस और जद-एस के सहयोगी गठबंधन केवल एक-एक सीट पर जीत हासिल कर पाए थे. इस बार, भाजपा और जद-एस गठबंधन में हैं. इसबार बीजेपी 25 सीटों पर तो जद-एस तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जेडीएस एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बड़े यौन उत्पीड़न के बाद से पार्टी को खासा नुकसान हुआ है. विदेश में मौजूद श्री रेवन्ना को उनकी पार्टी ने निलंबित कर दिया है.

प्रज्वल के चाचा और कर्नाटक के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने डीके शिवकुमार पर वीडियो को सार्वजनिक रूप से वायरल करने का आरोप लगाया है. मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित करने पर भी वह शिवकुमार पर भड़के हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *