World Cup 2023: पाकिस्तान को हराया, अब किसकी बारी? जानें कब और किस टीम के खिलाफ है भारत का अगला मैच

वर्ल्ड कप 2023 का 12वां मैच 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया. भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई और 191 रन पर ढेर हो गई. इसके बाद भारत ने 30.3 ओवर में जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. इसके साथ ही टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई. वनडे विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर यह लगातार 8वीं जीत है. सवाल ये है कि भारत का अब अगला मैच कब और किस टीम से है.

भारत का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ है. जो 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से खेला जाना है. मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पुणे में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार है. भारतीय टीम पिछला मुकाबला जीतकर आएगी. जबकि, बांग्लादेश की टीम पिछला मैच हारकर आ रही है. उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. बांग्लादेश की टीम 3 मैच में अब तक सिर्फ एक जीत दर्ज कर पाई है. वह पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर है.

बांग्लादेश ने पिछले 4 में से 3 मैच जीते
भारतीय टीम को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 6 रन से हार सा सामना करना पड़ा था. यह पिछले 4 वनडे में बांग्लादेश की भारत पर तीसरी जीत थी. पिछले साल बांग्लादेश के दौरे पर पहुंची टीम इंडिया को बांग्लादेश से 4 दिसंबर को 1 विकेट और फिर 7 दिसंबर को 5 रन से हार का सामना करना पड़ा था. देखना दिलचस्प होगा कि 19 अक्टूबर को कौन सी टीम बाजी मारेगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *