पाकिस्तान के खिलाफ बुमराह ने रचा था चक्रव्यूह, जडेजा के कारण कैसे मिली सफलता? खोला राज

टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप के हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से मात दी. ये विश्व कप में भारत की पाकिस्तान पर 8वीं जीत रही. भारत की जीत में दो खिलाड़ियों का अहम रोल रहा. एक कप्तान रोहित शर्मा, जिन्होंने तूफानी फिफ्टी ठोकी. दूसरे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह. बुमराह ने मैच में 2 अहम विकेट लिए. उन्हें कसी हुई गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. मैच के बाद बुमराह ने अपने प्लान का खुलासा किया.

जसप्रीत बुमराह ने मैच के बाद कहा, काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. आपको एक गेंदबाज के नाते पिच को जल्दी समझना होता है. हमें शुरू में ही पता चला गया था कि विकेट स्लो है, तो उस पर हार्ड लेंथ गेंदबाजी असरदार रहेगी. हम पाकिस्तान के बैटर्स के लिए रन बनाना ज्यादा से ज्यादा मुश्किल करना चाह रहे थे. ऐसे मौकों पर आपकी जागरुकता काम आती है.

मैंने जडेजा को देखकर स्लोअर गेंद का इस्तेमाल किया: बुमराह
बुमराह ने आगे कहा, “जब मैं यंग था तो गेंदबाजी को लेकर ज्यादा से ज्यादा सवाल करता था. इसका मुझे अब फायदा मिल रहा. मैं विकेट को समझने की कोशिश करता हूं और फिर अलग-अलग विकल्पों पर काम करता हूं. बुमराह ने मैच मे मोहम्मद रिजवान को क्लीन बोल्ड किया था. भारतीय पेसर ने कैसे ऑफ कटर से रिजवान का शिकार किया? इस सवाल के जवाब में बुमराह ने कहा, मैंने देखा था कि जड्डू (जडेजा) की गेंद टर्न कर रही थी. तो मैंने भी स्लोअर ऑफ कटर का इस्तेमाल करने का सोचा. मुझे लगा कि इससे पाकिस्तानी बैटर्स के लिए रन बनाना मुश्किल होगा और मेरा ये प्लान काम कर गया.”

शादाब खान के विकेट को लेकर बुमराह ने कहा कि मैच में ऐसा फेज भी आया था जब रिवर्स स्विंग हो रही थी. मैंने जिस गेंद पर शादाब को आउट किया, ये आउट स्विंगर थी, जिसे मैं करना चाह रहा था लेकिन गेंद रिवर्स स्विंग हुई. मैंने वकार यूनूस और वसीम अकरम को कुछ जादुई गेंदें फेंकते देखा है. ऐसे में अगर वो मेरी तारीफ करते हैं तो ये अच्छी बात है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *