राहुल गांधी का ‘संपत्ति बंटवारा’ विचार कैसे है एक ‘अर्बन नक्सल’ सोच? PM मोदी ने समझाया

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क ‘नेटवर्क18’ को एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया है. नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर इन चीफ और मैनेजिंग डायरेक्टर राहुल जोशी को दिए इस इंटरव्यू में पीएम मोदी ने समझाया है कि कैसे राहुल गांधी का संपत्ति बंटरारा विचार एक अर्बन नक्सल सोच है. पीएम मोदी का यह इंटरव्यू नेटवर्क18 समूह के विभिन्न चैनलों पर सोमवार रात नौ बजे प्रासिरत होगा. पीएम मोदी ने न्यूज18 को दिए इस इंटरव्यू में स्पष्ट कहा है कि विरासत कर की वकालत कांग्रेस द्वारा की जा रही है, मगर भाजपा की सरकार इसे लागू नहीं होने देगी.

नेटवर्क18 के ग्रुप एडिटर राहुल जोशी के एक सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ‘जब उनके एक ‘महाशय’ ने अमेरिका में साक्षात्कार दिया, जहां उन्होंने विरासत कर का मुद्दा उठाया, जिसमें आपकी संपत्ति पर लगभग 55 प्रतिशत टैक्स लगता है. अब मैं विकास और विरासत की बात कर रहा हूं और वे उस विरासत को लूटने की बात कर रहे हैं. उनका आज तक का इतिहास वही करने का है, जो उन्होंने घोषणा पत्र में कहा है. मेरी जिम्मेदारी है कि मैं देशवासियों को बताऊं कि वे देश को इस दिशा में ले जा रहे हैं.’ अब आप तय करें कि आपको जाना है या नहीं. लेकिन यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं तथ्यों और महत्व के आधार पर आपको सच्चाई बताऊं.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *