Salaar 1st Single: म्यूजिक से फैन बेस बढ़ाने का मास्टर प्लान! KGF जैसा होगा धमाल, कौन है म्यूजिक डायरेक्टर?

अगर आपने गौर किया हो तो साउथ की फिल्मों में कंटेंट के साथ ही एक बात पर और फोकस किया जाता है और वह है ‘म्यूजिक’. साउथ मूवीज का म्यूजिक भी खासा हिट रहता है. फिल्मों की रिलीज से पहले म्यूजिक से एक अलग फैन बेस क्रिएट कर लिया जाता है. ऐसा की कुछ मास्टर प्लान प्रशांत नील का भी है. प्रभास (Prabhas) स्टारर उनकी फिल्म ‘सालार’ (Salaar) 28 सितम्बर को रिलीज हो रही है. फिल्म के म्यूजिक पर खास तौर पर काम किया गया है और जल्द ही पहले सिंगल से जुड़ी अपडेट सामने आने वाली है.

प्रशांत नील की फिल्म ‘केजीएफ 1 और 2’ तो याद ही होगी. फिल्म का एक्शन जितना जबरदस्त था, उतना ही फिल्म का संगीत भी. ‘सलाम रॉकी भाई’, ‘तूफान’, ‘सुल्तान’, ‘महबूबा’ जैसे गाने हों या फिर इमोशनल गाना ‘कोख के रथ में…’ सभी ने दर्शकों के दिलों में जगह बना ली थी. इन गानों को खूब व्यूज मिले थे और आज भी सुने जाते हैं. अब ऐसा ही कुछ कमाल प्रशांत 200 करोड़ी फिल्म ‘सालार’ में भी चाहते हैं.

अगले सप्ताह हो सकता है अनाउंसमेंट
प्रशांत नील की फिल्म ‘सालार’ का म्यूजिक रवि बसरूर ने तैयार किया है, जो ‘केजीएफ’ सहित कई हिट फिल्मों का संगीत तैयार कर चुके हैं. ‘सालार’ के बैकग्राउंड म्यूजिक पर काफी काम किया गया है. खासतौर पर प्रभास की एंट्री पर स्पेशल म्यू​जिक रहेगा. फिल्म की रिलीज से पहले म्यूजिक के जरिए दर्शकों को कनेक्ट रखने का बड़ा प्लान किया गया है. खबरों की मानें तो अगले सप्ताह फिल्म के पहले सिंगल को लेकर अनाउंसमेंट किया जा सकता है. जुलाई के आखिरी तक फिल्म को म्यूजिक के जरिए प्रमोट करने का प्लान किया गया है.

बता दें ‘आदिपुरुष’ के बाद प्रभास का अब ‘सालार’ से उम्मीदें हैं. फिल्म में उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू आदि कलाकार नजर आएंगे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *