यशस्वी जायसवाल यादगार पारी खेलकर हुए इमोशनल, कहा- भगवान… माता-पिता को भी यूं किया याद

यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू धमाकेदार अंदाज में किया है. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका में खेले जा रहे पहले टेस्ट में शतक ठोका. वे अभी भी 143 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे डेब्यू टेस्ट में शतकीय पारी खेलने वाले 17वें भारतीय हैं. मैच की बात करें, तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने पहली पारी में 2 विकेट पर 312 रन बना लिए हैं. इस तरह से रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने मेजबान टीम पर शिकंजा कस लिया है. वेस्टइंडीज ने पहली पारी में सिर्फ 150 रन बनाए. इस तरह से भारतीय टीम को 162 रन की बड़ी बढ़त मिल चुकी है.

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर यशस्वी जायसवाल का एक वीडियो डाला है. इसमें 21 साल का यह बैटर काफी इमोशनल है. मूलत: उप्र के रहने वाले यशस्वी को मुंबई में काफी संघर्ष करना पड़ा. उन्हें गोल-गप्पे तक बेचने पड़े थे. यशस्वी ने कहा कि यह क्षण मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद इमोशनल था. यह लंबा सफर रहा है. मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने मेरी किसी भी तरह से मदद की है. यह शतक माता-पिता को समर्पित है, मेरी लाइफ में उनका बड़ा योगदान है.

यह सिर्फ शुरुआत है
यशस्वी जायसवाल ने कहा कि यह तो शुरुआत है, अभी और आगे जाना है. भगवान हैं… तो बस. ज्यादा नहीं बोलना चाहूंगा. आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स से खेलने वाले यशस्वी ने टी20 लीग में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 13 गेंद पर अर्धशतक ठोका दिया है. आईपीएल के 16वें सीजन में उन्होंने शतक भी जड़ा था. उन्हें इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भारतीय टीम में बतौर रिजर्व खिलाड़ी चुना गया था.

यशस्वी जायसवाल का फर्स्ट क्लास का रिकॉर्ड बेहतरीन है. ऐसे में वे अपने इस प्रदर्शन को और आगे ले जाना चाहेंगे. उन्होंने अब तक 15 मैच की 26 पारियों में 80 की औसत से 1845 रन बनाए हैं. 9 शतक और 2 अर्धशतक जड़ा है. 265 रन उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. अब वे डेब्यू टेस्ट में भी दोहरा शतक जड़ना चाहेंगे. इससे पहले कोई भारतीय यहां तक नहीं पहुंच सका है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *