ODI में रोहित का उत्तराधिकारी कौन? केएल राहुल कप्तानी में ‘लिटमस टेस्ट’ देने को तैयार, क्या कहते हैं आंकड़े?

भारतीय क्रिकेट टीम पिछले कुछ समय लगातार कप्तान बदल रही है. ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के शुरुआती 2 वनडे में केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा को शुरुआती दो मैचों में आराम दिया गया है. हालांकि केएल राहुल बतौर कप्तान टीम इंडिया के पहले च्वॉइस नहीं हैं. हार्दिक पंड्या को आराम दिया गया है. ऐसे में सवाल उठता है कि जसप्रीत बुमराह को क्यों इग्नोर किया गया? केएल राहुल की यहां रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के उत्तराधिकारी के तौर पर ‘लिटमस टेस्ट’ होने जा रहा है. वर्ल्ड कप के बाद रोहित की जगह वनडे टीम की कमान संभवत : सौंपी जा सकती है.

37 साल के रोहित शर्मा वर्ल्ड कप (2023 ODI World Cup) के बाद किसी एक फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ सकते हैं. रोहित की जगह हार्दिक पंड्या स्वाभाविक तौर पर कप्तानी के विकल्प देखे जा रहे हैं लेकिन पंड्या क्या दोनों फॉर्मेट में खेल पाएंगे? इसको लेकर सवालिया निशान है.

टीम इंडिया में कप्तानी के विकल्प
रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या वनडे और टी20 टीम की कमान संभाल सकते हैं जबकि केएल राहुल वनडे के लिए विकल्प हो सकते हैं. चोटिल ऋषभ पंत तीनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालने के विकल्प के रूप में मौजूद हैं वहीं जसप्रीत बुमराह भी कप्तानी के अच्छे विकल्प के तौर पर टीम इंडिया में मौजूद हैं वहीं श्रेयस अय्यर तीनों फॉर्मेट में टीम के पास कप्तानी के विकल्प हैं.

केएल राहुल की कप्तानी में रिकॉर्ड
केएल राहुल ने अभी तक 3 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है जिसमें 2 में टीम इंडिया को जीत मिली है जबकि एक में हार का सामना करना पड़ा है. राहुल ने 7 वनडे में टीम इंडिया की अगुआई की है जिसमें से 4 जीते हैं जबकि 3 वनडे गंवानी पड़ी है वहीं एक टी20 में टीम की अगुआई करते हुए उन्हें जीत हासिल हुई है. राहुल आईपीएल में 51 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं जिनमें से उसे 25 में जीत और 24 में हार मिली है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *