राहुल द्रविड़ का बड़ा फैसला! सूर्यकुमार यादव को लेकर उठाया कदम, वर्ल्ड कप पर पड़ेगा इसका असर

भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप में जीत दर्ज करने के बाद अब नए मिशन के लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज शुक्रवार 22 सितंबर से होने जा रहा है. सीरीज के पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए. उन्होंने सूर्यकुमार यादव को लेकर विश्व कप से पहले कुछ ऐसा बोला जिसने काफी कुछ साफ कर दिया.

कोच द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से एक दिन पहले मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “उनको 27 तारीख को लेकर चिंता करने की किसी तरह की कोई जरूरत नहीं है, सूर्या वर्ल्ड की टीम का हिस्सा हैं. हम पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं. हम उनका साथ दे रहे हैं क्योंकि उनके पास यकीनन गजब की क्वालिटी है और जो क्षमता है वो हम सभी देख ही चुके हैं. हम सभी ने टी20 क्रिकेट में उनको देखा हुआ है.”

“हम सभी इस बात से अच्छे से वाकिफ हैं नंबर 6 पर आकर वो कितना ज्यादा प्रभाव डाल सकते हैं. वह पूरे खेल का नक्शा बदलकर रखने की काबियत रखते हैं. इस बात को लेकर सारी बातें बिल्कुल साफ है कि हम उनके पीछ खड़े रहेंगे. यह बतौर बल्लेबाज उनके बेहतर होने की यात्रा में मदद कर सकता है.”

टी20 क्रिकेट में धमाका कर चुके सूर्यकुमार यादव वनडे में वो कामयाबी दोहरा नहीं पाए. भारत की तरफ से 27 वनडे इंटरनेशनल खेल चुके इस बैटर ने सिर्फ 537

पहले 2 वनडे के लिए टीम: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन और वॉशिंगटन सुंदर.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *