5 धुरंधरों का आखिरी हो सकता है विश्व कप, 10 हजार रन बनाने वाले 2 भारतीय लिस्ट में, तूफानी ओपनर का भी नाम

भारत में होने वाले इस बार के आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप को कुछ खिलाड़ियों के लिए अहम माना जा रहा है. करियर की ढलान पर पहुंच चुके इन धुरंधरों के लिए इस बार का टूर्नामेट आखिरी हो सकती है. उम्र और नए खिलाड़ियों के आने की वजह से चार साल बाद होने वाले वर्ल्ड कप टीम में इन खिलाड़ियों का होना मुश्किल होगा.

भारत में आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन किया जाना है. टूर्नामेट का यह 13वां एडिशन है जिसका आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच किया जाना है. इस बार के विश्व कप में 10 टीमों हिस्सा ले रही हैं.

एशिया कप 2023 में धमाकेदार खेल के दम पर भारत ने इस पर कब्जा जमाया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को इस बार जीत का दावेदार माना जा रहा है. घर पर खेलने उतरने वाली टीम इंडिया गजब फॉर्म में है और टीम के पास एक से बढ़कर एक खतरनाक खिलाड़ी हैं.

कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए यह विश्व कप बेहद अहम माना जा रहा है. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप बाद से यह दोनों इस फॉर्मेट में खेलने नहीं उतरे हैं. टी20 फॉर्मेट से दोनों ही विदाई हो चुकी है और अब इस बार के वनडे वर्ल्ड कप को भी दोनों का आखिरी आईसीसी मेगा टूर्नामेंट माना जा रहा है.

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के पास घर पर आईसीसी वर्ल्ड कप जीतकर पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के 2011 के कारनामे को दोहराने का मौका है. टीम इंडिया के कप्तान का यह आखिरी विश्व कप ही माना जा रहा है. 250 वनडे खेलकर रोहित शर्मा ने 10031 रन बनाए हैं. चार साल बाद होने वाले वर्ल्ड कप में रोहित का शामिल होना मुश्किल है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *