COVID-19: दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन, घरेलू उड़ानों पर भी रोक

 

दिल्ली सरकार ने 23 मार्च से 31 मार्च तक दिल्ली में बंदी का ऐलान किया है. इस दौरान दिल्ली आने वाली घरेलू उड़ानों पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही दिल्ली में आने वाली किसी भी सार्वजनिक वाहन को भी एंट्री नहीं दी जाएगी. DTC की सिर्फ 25 फीसदी बसें चलेंगी, जो जरूरी सेवाओं में लगे लोगों की मदद के लिए होंगी.|

सीएम केजरीवाल ने बताया कि सभी निजी दफ्तर भी बंद रहेंगे, लेकिन कर्मचारियों को, चाहे वो स्थाई कर्मचारी हों या अनुबंध पर, उन्हें ड्यूटी पर माना जाएगा. कंपनियों को इस वक्त की सैलरी भी कर्मचारियों को देनी होगी.|

सभी प्राइवेट ऑफिस बंद रहेंगे, लेकिन स्थायी और कॉन्ट्रैक्चुअल- दोनों कर्मचारियों को ऑन-ड्यूटी माना जाएगा. कंपनियों को इस अवधि के लिए उन्हें वेतन देना होगा.||

दिल्ली में सभी घरेलू उड़ानों पर कल से 31 मार्च तक प्रतिबंध रहेगा.|

दिल्ली में अभी तक 27 मामले सामने आए हैं – उनमें से 6 को वायरस एक दूसरे से फैला है, 21 विदेशी देशों से ही वायरस से संक्रमित होकर आए थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *