347 मजदूरों को लेकर नासिक से भोपाल पहुंची स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर इस तरह किया सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

भोपाल: केंद्र सरकार की पहल के बाद फंसे हुए मजदूरों व अन्य लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के मजदूरों को लेकर नासिक से ट्रेन भोपाल के करीब मिसरोद रेलवे स्टेशन पहुंच गई. पहली खेप में 347 मजदूर आए हैं\

इन सभी को सोशल डिस्टेंस के तहत रेलवे स्टेशन पर गोले बनाकर बैठाया गया. उनकी जांच की गई और उसके बाद सभी मजदूरों को उनके घरों तक बसों से रवाना कर दिया गया|

यह सभी मजदूर राज्य के 29 अलग-अलग जिलों के हैं. मजदूरों को किसी तरीके की दिक्कत न हो, इसलिए प्रशासन की अलग-अलग टीम काम कर रही थीं|

रास्ते में सभी के लिए मास्क जरूरी था. पहले ट्रेन को हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर रोका जाना था लेकिन बाद में इसे शहर के बाहर मिसरोद में रोकना तय हुआ|

बता दें कि बीते दिन तेलंगाना में फंसे झारखंड के मजदूरों के लिए भी एक स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. वहां से 1200 मजदूरों को लाया जाना है.|

सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए हर बोगी में 72 की जगह 54 लोगों को बिठाया गया था, यानी मिडिल बर्थ को हटा दिया गया. इस बीच रेलवे अन्य राज्यों में भी स्पेशल ट्रेनें चलाने की तैयारी कर रहा है|

बीते दिन इस मुद्दे पर रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और अन्य अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *