16 करोड़ में बनी फिल्म, रिलीज के साथ मारी ऐसी दहाड़, थरथरा गया था बॉक्स ऑफिस, कमाई ने सभी को चौंकाया

साल 2022 में साउथ की फिल्म ‘कांतारा’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया था. इस फिल्म के लीड एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) ने खुद इस फिल्म की कहानी लिखी थी और खुद ही इसे डायरेक्ट भी किया था. महज 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले थे.

30 सितंबर 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने रिलीज के साथ ही तहलका मचा दिया था. दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आई थी. यह एक कन्नड़ फिल्म थी, जिसे हिंदी के साथ-साथ कई अन्य भाषाओं में भी बनाई गई थी. इस को बनाने में मेकर्स के महज 16 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन इसकी कमाई ने तो बॉक्स ऑफिस को हिला दिया था. विकिपीडिया के आंकड़ों के अनुसार, इस फिल्म का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 400.90 करोड़ रुपये के आसपास था.

वहीं, बात करें अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 2’ की तो, यह 18 नवंबर 2022 में रिलीज हुई थी. यह एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन अभिषेक पाठक का था. यह इसी नाम की 2021 मलयालम फिल्म की रीमेक थी और 2015 की फिल्म दृश्यम का सीक्वल था. इसे पैनोरमा स्टूडियोज, वायाकॉम18 स्टूडियोज और टी-सीरीज फिल्म्स द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित किया गया था. फिल्म में अजय देवगन के अलावा अक्षय खन्ना, तब्बू और श्रिया सरन अहम रोल में थें. इस फिल्म को बनाने में मेकर्स के 50 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, और इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 345.05 करोड़ रुपये था.

दूसरी ओर, 30 सितंबर 2022 को ऋतिक रोशन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ रिलीज हुई थी, जो पुष्कर-गायत्री द्वारा लिखित और निर्देशित थी और YNOT स्टूडियोज, फ्राइडे फिल्मवर्क्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी-सीरीज फिल्म्स और Jio स्टूडियोज द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित थी. यह साल 2017 में आई इसी नाम से तमिल फिल्म की रीमेक थी. इसमें ऋतिक रोशन के साथ सैफ अली खान भी लीड रोल में थे, जबकि राधिका आप्टे, रोहित सराफ और योगिता बिहानी भी अहम भूमिकाओं में थे. इस फिल्म का बजट 170 करोड़ रुपये था और इसकी कुल कमाई 135.03 ही कोरड़ हो पाई थी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *