विवेक अग्‍न‍िहोत्री ने किया पलटवार, नसीरुद्दीन शाह पर साधा निशाना, बोले-वो कुछ ज्यादा ही…’

विवेक अग्‍निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ जब रिलीज हुई तो खूब सुर्खियों में छा गई थी. फिल्म की सफलता को नसीरुद्दीन शाह ने परेशान करने वाली बात कहा था. अब अभिनेता के उस बयान पर इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक विवेक अग्‍न‍िहोत्री ने पलटवार किया है. उनका कहना है की इस फिल्म की सफलता से नसीरुद्दीन शाह कुछ ज्यादा ही फ्रस्ट्रेट हैं.

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘कश्मीर फाइल्स’ रिलीज के बाद से ही लगातार किसी न किसी वजह से सुर्खियों में छाई हुई है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में भी सफलता के झंड गाड़ दिए थे. लेकिन नसीरुद्दीन शाह को इस फिल्म का सफलता रास नहीं आई थी और उन्होंने फिल्म के लिए काफी कुछ नेगिटिव बोल दिया था. हालांकि इस तरह के बयान पर विवेक अग्निहोत्री ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब भी दिया था. अब विवेक अग्निहोत्री और नसीरुद्दीन शाह की ये जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. अब विवेक अग्निहोत्री ने नसीरुद्दीन शाह को आतंकवादियों का समर्थन करने वाला भी कह दिया है.

नहीं थम रही नसीरुद्दीन और विवेक अग्निहोत्री की जुबानी जंग
विवेक खासतौर पर अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पहचाने जाते हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी बात दिल खोलकर रखते हैं. अब अपनी सुपरहिट फिल्म के बारे में ऐसे शब्द सुनने के बाद भी निर्देशन ने पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है. डीएनएन में छपि एक खबर के मुताबिक उन्होंने नसीरउद्दीन पर पलटवार करते हुए कहा, “मैं नहीं जानता मेरा मानना है कि ये उस पर निर्भर करता है कि वह तय करे कि कौन सी फिल्म अच्छी है और कौन सी अच्छी नहीं है. मैं दांवे के साथ कह सकता हूं कि उन्हें भारत की आलोचना वाली फिल्में बेहद पसंद आती होगी. वे कुछ ज्यादा ही फ्रस्ट्रेटेड हैं, यही वजह है कि वह हमेशा निगेटिव बातों पर ही यकीन करते हैं, मैं नहीं जानता कि नसीर भाई को क्या पसंद है.’

नसीर की एक्टिंग के कायल हैं विवेक
अपनी बात बड़ी सफाई से रखते हुए विवेक ने नसीरउद्दीन शाह पर तंज कसते हुए आगे कहा, ”मैं तो उनकी एक्टिंग बहुत पसंद करता हूं और उन्हें ताशकेंट फाइल्स में भी कास्ट किया गया है. लेकिन पता नहीं क्यों वह ऐसी बातें करने लगे हैं शायद वह अब ज्यादा बूढ़े हो गए हैं या जिंदगी से कुछ ज्यादा ही परेशान हैं.”

बता दें कि बीते समय नसीरुद्दीन शाह ने अपने एक बयान में कहा था ‘द कश्मीर फाइल्स’ ‘केरल स्टोरी’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्मों की ऐसी सफलता डिस्टर्बिंग हैं. यहां सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात तो ये है कि ये जानी मानी फिल्में हैं जबकि, हसंल मेहता, सुधीर मिश्रा और अनुभव सिन्हा जैसे निर्देशकों की फिल्में जिनमें वह सच सामने लेकर आते हैं, उनका कहीं जिक्र ही नहीं होता.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *