100 फीसदी कट-ऑफ के बाद 45 फीसदी वाले छात्रों को भी डीयू में दाखिला

नई दिल्ली – दिल्ली विश्वविद्यालय के 100 फीसदी कट ऑफ को लेकर देशभर में चर्चा है। इसी बीच दिल्ली विश्वविद्यालय ने दूसरी कट ऑफ भी जारी की है।

इसमें कई कॉलेजों ने खास विषयों में 45 फीसदी तक की कट ऑफ जारी की है। इन पाठ्यक्रमों में बीए हिंदी, संस्कृत, पंजाबी, उर्दू, पर्सियन जैसे विषय शामिल हैं।

दरअसल दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेज हर साल अपने यहां खास पाठ्यक्रमों में आखिर तक छात्रों के न मिलने पर अंकों में गिरावट करते हैं। इस बार इन कॉलेजों ने दूसरे कट ऑफ में ही अपना पर्सेंटेज गिरा दिया था।

आरक्षित श्रेणी व माइनॉरिटी के छात्र छात्राओं को भी दूसरी कट ऑफ लिस्ट में एडमिशन लेने का मौका दिया गया है। इनमें से अधिकांश कोर्स ऐसे हैं जिनमें बहुत कम छात्र दाखिला लेना चाहते हैं।

दिल्ली टीचर्स एसोसिएशन के प्रभारी व दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन कमेटी के पूर्व सदस्य प्रोफेसर हंसराज सुमन ने कहा, “दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों की पहली कट ऑफ लिस्ट को देखकर 50 फीसदी छात्र तनाव में थे। उन्होंने रेगुलर कॉलेजों में एडमिशन की अपनी इच्छा समाप्त कर ली थी।

डीयू के कुछ कॉलेजों में 100 फीसदी कट ऑफ थी और कुछ पाठ्यक्रमों में 99 फीसदी तक कट ऑफ थी। अब दूसरी कट ऑफ लिस्ट में कुछ कॉलेजों ने छात्रों के न मिलने पर मैरिट कम कर ली है।

दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रों की पहली पसंद डीयू का नार्थ कैंपस है। नार्थ कैंपस के कुछ कॉलेजों ने अपनी दूसरी कट ऑफ में अंकों को कम करके कट ऑफ जारी किया है।

इन कॉलेजों में एसजीटीबी खालसा कॉलेज और सत्यवती कॉलेज हैं। खालसा कॉलेज ने अपने यहां बीए हिंदी ऑनर्स में एडमिशन के लिए सिख माइनॉरिटी कोटे के छात्रों के लिए 45 फीसदी कट ऑफ जारी किया है।

वहीं सत्यवती कॉलेज ने उर्दू ऑनर्स पाठ्यक्रम में अनुसूचित जनजाति ( एसटी ) पीडब्ल्यूडी कोटे के छात्रों के लिए न्यूनतम 45 फीसदी कट ऑफ जारी की है।

इसी कॉलेज ने इसी पाठ्यक्रम में अनुसूचित जाति ( एससी ) के छात्रों के लिए 49 फीसदी कट ऑफ जारी की है। जाकिर हुसैन कॉलेज ( सांध्य ) अपने यहां बीए ऑनर्स पर्सियन कोर्स में एडमिशन के लिए अनुसूचित जाति ( एससी ) अनुसूचित जनजाति ( एसटी ) व पीडब्ल्यूडी कोटे के विद्यार्थियों के लिए 45 फीसदी कट ऑफ जारी की है।

देशबंधु कॉलेज की दूसरी कट ऑफ लिस्ट को देखें तो यहां संस्कृत ऑनर्स में एडमिशन के लिए अनुसूचित जनजाति (एसटी ) पीडब्ल्यूडी और कश्मीरी माइग्रेंट कोटे के विद्यार्थियों के लिए 45 फीसदी कट ऑफ घोषित की गई है।

माता सुंदरी कॉलेज ने पंजाबी ऑनर्स में पीडब्ल्यूडी कोटे की छात्राओं के लिए 45 फीसदी कट ऑफ रखी है। वहीं इसी कॉलेज ने संस्कृत ऑनर्स कोर्स में सिख माइनॉरिटी, कश्मीरी माइग्रेंट और पीडब्ल्यूडी कोटे की छात्राओं के लिए 45 फीसदी कट ऑफ जारी की है।

जानकी देवी कॉलेज ने अपने यहां संस्कृत ऑनर्स कोर्स में एडमिशन लेने वाली सामान्य वर्ग की छात्राओं के अलावा सभी आरक्षित श्रेणी अनुसूचित जाति, जनजाति, ओबीसी व पीडब्ल्यूडी कोटे के लिए 45 फीसदी कट ऑफ जारी की है।

दूसरी कट ऑफ लिस्ट के छात्र 21 अक्टूबर तक कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं। छात्रों के फॉर्म अप्रूव्ड होने पर फीस जमा करने की अंतिम तिथि 23 अक्टूबर है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *