1 महीने में ही पाक के तेवर ढीले, भारत से दवाओं के आयात को मंजूरी


कश्मीर मुद्दे पर बौखलाए पाकिस्तान के तेवर एक महीने के अंदर ही ढीले पड़ने लगे हैं. पिछले महीने भारत के साथ व्यापारिक संबंधों को सस्पेंड करने के बाद पाकिस्तान ने अब भारत से जीवन रक्षक दवाओं के आयात को मंजूरी दे दी है.

जियो टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्रालय ने एक वैधानिक आदेश जारी कर भारत से दवाओं के आयात की मंजूरी दी है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले आर्टिकल 370 को बेअसर करने और राज्य को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के भारत सरकार के ऐलान के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारत सरकार ने यह ऐलान 5 अगस्त को किया था.

इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ राजनयिक संबंधों को सीमित कर दिया था. पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान ने घरेलू से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक कश्मीर को बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश की है.

इस बीच भारत दो टूक कह चुका है कि कश्मीर को लेकर उसने जो कदम उठाए हैं, वो उसका आंतरिक मामला है. 16 अगस्त को संयुक्त राष्ट्र में भारत के राजदूत और स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा था

‘’भारत सरकार ने हाल ही में जो फैसले लिए हैं, वो जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बेहतर शासन व्यवस्था को सुनिश्चित करने और वहां के लोगों के सामाजिक-आर्थिक विकास को सुनिश्चित करने के लिए हैं.’’
सैयद अकबरुद्दीन

अकबरुद्दीन ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा था कि कोई है जो कश्मीर की स्थिति को ‘भयानक’ दिखाने की कोशिश कर रहा है, जो जमीनी हकीकत से दूर है. इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”बातचीत शुरू करने के लिए आतंकवाद रोको.”

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *