हरियाणा विधानसभा चुनाव : 90 सीटों पर मतदान शुरू


हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के तहत सोमवार सुबह 7 बजे से दिल्ली से सटी हरियाणा की 26 विधानसभा सीटों पर भी मतदान जारी है। इस बीच नारनौल में नांगल चौधरी विधानसभा के गांव ग्राम खातोली जाट में स्वराज इंडिया पार्टी के प्रत्याशी तेजपाल यादव एवं उनके समर्थकों पर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगा है। इसकी शिकायत होने पर एसपी नारनौल ने बूथ का दौरा किया। इसके बाद हालात के मद्देनजर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। बता दें कि खातोली जाट में है सिर्फ 698 वोटर हैं। इनमें से अब तक केवल 22 ने ही मतदान किया है। बूथ कैप्चरिंग के आरोपों के बीच पोलिंग रुकी हुई है।

चुनाव आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक, राज्य की सभी 90 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। इस बार सिर्फ भाजपा और कांग्रेस के सभी 90 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं तो जननायक जनता पार्टी ने 89 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे हैं। उधर, इंडियन नेशनल लोकदल और अकाली दल गठबंधन करके चुनाव मैदान में है। सोमवार को कुल 1 करोड़ 83 लाख से ज्यादा लोग अपने मतदान का इस्तेमाल करेंगे। राज्य में कुल 19578 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पूरे हरियाणा के साथ हरियाणा की एनसीआर के तहत आने वाली 26 सीटों पर भी नजरें रहेंगीं।

गुड़गांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-45 स्थित सामुदायिक केंद्र में बूथ नंबर 273 में कुल 955 वोट में से केवल 85 पोल हुए हैं, वहीं 272 बूथ नंबर में कुल 2044 वोट में से 251 पोल हुए हैं। सुबह 9.30 बजे तक। यहां किसी प्रकार की लाइन नहीं हैं, बल्कि एक-दो लोग ही पहुंच रहे हैं।

महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी प्रोफ़ेसर रामबिलास शर्मा ने अपने पैतृक गांव राठीवास में परिवार समेत किया मतदान। मतदान के बाद विजय का निशान बनाते रामबिलास लाल शर्मा और साथ में परिवारजन।

सोनीपत में 9 बजे के बाद अचानक से मतदान केंद्र खाली होने लगे। दिल्ली में नौकरी करने और रोजाना आने-जाने वालों ने सुबह-सुबह मतदान केंद्रों पर पहुंचकर वोटिंग की, जिसके कारण सुबह सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर अच्छी-खासी भीड़ दिखी, लेकिन नौ बजे के बाद ऐसे लोगों के अपने-अपने काम पर चले जाने के कारण शहर के कई बूथ अचानक खाली हो गए। ज्ञात हो कि सोनीपत शहर से करीब 45 हजार लोग रोजाना दिल्ली आते-जाते हैं।

सोनीपत के बरोदा विस क्षेत्र के गांव भैंसवाल कलां में वोट डालकर बाहर आते भाजपा प्रत्याशी व ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त।

बल्लभगढ़ मेन बाजार जानकी धर्मशाला बूथ नंबर 155 पर 8 बजे तक वोटिंग शुरू नहीं हो पाई। ईवीएम में खराबी को कारण बताया गया है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *