उत्तर प्रदेश की 11 सीटों पर मतदान शुरू


उत्तर प्रदेश विधानसभा की 11 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान शुरू हो चुके हैं। मैदान में कुल 109 प्रत्याशी हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ। शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र परिसर में जितने भी वोटर लाइन में लगे होंगे, उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। विस की सहारनपुर जिले की गंगोह, रामपुर, अलीगढ़ जिले की इगलास सुरक्षित, लखनऊ कैंट, कानपुर नगर की गोविंद नगर, चित्रकूट जिले की मानिकपुर, प्रतापगढ़, बाराबंकी जिले की जैदपुर सुरक्षित, अम्बेडकरनगर की जलालपुर, बहराइच की बलहा सुरक्षित और मऊ जिले की घोसी सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ल ने बताया कि संवेदनशील बूथों पर सतर्कता बरतते हुए 429 बूथों पर मतदान की वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी। पर्याप्त संख्या में अर्धसैनिक बलों और पुलिस की तैनाती की गयी है। इस उपचुनाव के मतदान में 41,08,328 वोटर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 22,13,466 पुरुष और 18,94,724 महिला तथा 138 तृतीय लिंग के वोटर हैं। प्रमुख राजनीतिक दलों में से भाजपा, बसपा, कांग्रेस, सपा, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया मार्क्सवादी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुसार उपचुनाव में कुल 4529 पोलिंग बूथ और 2307 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। मतदान पर सतर्क निगाह रखने के लिए चुनाव आयोग ने 11 सामान्य प्रेक्षक, 11 व्यय प्रेक्षक तैनात किये हैं। इनके अलावा 337 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 60 जोनल मजिस्ट्रेट, 471 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 520 माइक्रो आब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं। इस उपचुनाव में मतदान के लिए कुल 5435 इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन की कंट्रोल यूनिट, 5435 बैलेट यूनिट और 5888 वीवीपैट लगाये गये हैं।

बहराइचः बलहा में छह बजे माॅक पोल के साथ विधानसभा उपचुनाव शुरू

बलहा विधानसभा क्षेत्र में सोमवार को सुबह 6 बजे माॅक पोल के साथ मतदान प्रक्रिया शुरू हो गई। मिहींपुरवा के सर्वोदय इंटर कालेज, परवानी गौढ़ी व ब्लाॅक मुख्यालय पर माॅक पोल हुआ। पीठासीन अधिकारी की मौजूदगी में ईवीएम मशीन में वोट डालकर ई वीएम चेक की गई। बाद में ये वोट डिलीट कर कंट्रोल यूनिट में शून्य रिज़ल्ट दिखाकर निष्पक्ष रूप से मतदान शुरू कराने की तैयारी की गई। 7 बजे से मतदाता वोट डालेंगे ।

क्या है माॅकपोल

माॅकपोल चुनाव से पूर्व की वह प्रक्रिया है जिसमें पोलिंग एजेंट के समक्ष बैलट यूनिट में सभी प्रत्याशियों के सामने वाले निशान पर कुछ वोट डाले जाते हैं । यह वोट नोटा समेत सभी प्रत्याशियों को देने होते हैं, और इनकी संख्या कम से कम 50 होनी चाहिए। सभी प्रत्याशियों को वोट देने के पश्चात पीठासीन अधिकारी पोलिंग एजेंटों को कंट्रोल यूनिट में रिजल्ट बटन दबाकर सभी प्रत्याशियों को दिए गए वोटों की संख्या से मिलान करवाता है। जब पोलिंग एजेंट संतुष्ट हो जाते हैं, कि उनके दिए गए वोट उन्हीं के प्रत्याशियों को पहुंच रहे हैं। उसके बाद पीठासीन अधिकारी कंट्रोल यूनिट पर अंकित रिजल्ट बटन दबाकर कंट्रोल यूनिट में सभी प्रत्याशियों के रिजल्ट को शून्य कर पोलिंग एजेंट को पुनः दिखाता है। उसके बाद निष्पक्ष रूप से शुरू होती है मतदान प्रक्रिया।

बहराइचः कंट्रोल यूनिट खराब एसडीएम ने संभाला मोर्चा, मशीन बदलवाया

मतदान से पूर्व उपजिलाधिकारी मिहींपुरवा कीर्ति प्रकाश भारती ने कंट्रोल रूम की कमान संभाली। सभी बूथों की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
पीठासीन अधिकारी से सम्पर्क कर ईवीएम मशीन की जानकारी ली। बलहा उपचुनाव में सुजौली बूथ संख्या 39 में कंट्रोल यूनिट खराब हो गई। जिसे मिहींपुरवा के उपजिलाधिकारी केपी भारती ने संज्ञान लेकर मौके पर भेजकर कंट्रोल यूनिट मशीन बदली। इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू हुई।

घोसी उपचुनावः सुबह सात बजे उत्साह के साथ मतदान शुरू

घोसी विस सीट के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। कई केंद्रों पर लाइन लग गई है। महिला मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा है। पवनी में बूथ संख्या 232 पर इवीएम खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो सका है। यहां 4 लाख 23 हजार मतदाता 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *