हरियाणा चुनाव: खट्टर की संपत्ति 1.27 Cr रुपए,5 साल में 11 गुना बढ़ी


सरकारी वेतन के तौर पर आय के इकलौते स्रोत के बावजूद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की चल संपत्ति पांच साल में 8.29 लाख रुपये से बढ़कर 94 लाख रुपये हो गई. इसके साथ ही उनकी अचल संपत्ति का मूल्य 33 लाख रुपये है. नामांकन पत्र दाखिल करते समय खट्टर ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया

हरियाणा के करनाल विधानसभा क्षेत्र से मंगलवार को अपना नामांकन पत्र भरने वाले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपनी 1.27 करोड़ रूपये की संपत्ति घोषित की है. करनाल के निर्वाचन अधिकारी के सामने 65 वर्षीय खट्टर की ओर से नामांकन पत्रों के साथ दाखिल किये गये हलफनामे के मुताबिक उन्होंने अपने पास 94 लाख रूपये की चल सपंत्ति और 33 लाख रूपये की अचल संपत्ति होने की घोषणा की है. हलफनामे के मुताबिक उनकी चल संपत्ति 2014 के 8,29,952 रूपये से बढ़कर इस साल 94,00,985 रूपये हो गयी. उसमें उनकी बैंक जमा और नकदी शामिल है.

अचल संपत्ति में खट्टर के पास रोहतक जिले में अपने पैतृक गांव बिनयानी में पुश्तैनी कृषि जमीन है जिसकी कीमत 30 लाख रूपये है. हलफनामे के मुताबिक उनके पास कोई गैर कृषि जमीन या कमर्शियल संपत्ति नहीं है. बस उनके पास बिनयानी गांव में 800 वर्ग फुट का घर है. उसका बाजार भाव तीन लाख रूपये हैं. पिछली बार चुनावी हलफनामे में भी यही कीमत बतायी गयी थी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *