सेंसेक्स 143 अंक नीचे बंद हुआ, निफ्टी में 45 अंकों की गिरावट


देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट रही। बीएसई का सेंसेक्स 143.30 अंकों की गिरावट के साथ 39,745.66 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 45.20 अंकों की गिरावट के साथ 11,633.30 पर बंद हुआ। गत पांच सत्रों में सेंसेक्स कुल 1,577.34 अंक गिर चुका है।

ओएनजीसी सेंसेक्स का टॉप लूजर

सेंसेक्स में ओएनजीसी में सर्वाधिक 2.61 फीसदी गिरावट रही। एचसीएल टेक और महिंद्रा एंड महिंद्रा दो फीसदी से ज्यादा लुढ़के। भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और हीरो मोटोकॉर्प एक फीसदी से ज्यादा लुढ़के। दूसरी ओर सन फार्मा में सर्वाधिक 3.68 फीसदी तेजी रही। टाइटन और एक्सिस बैंक एक फीसदी से ज्यादा उछले।

रियल्टी शेयरों में सर्वाधिक बिक्री

बीएसई के रियल्टी सेक्टर में सर्वाधिक 2.09 फीसदी गिरावट रही। तेल एवं गैस सेक्टर 1.26 फीसदी लुढ़का। दूसरी ओर सिर्फ दो सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु सेक्टर 0.70 फीसदी और स्वास्थ्य सेवा 0.20 फीसदी उछले। बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में 0.65 फीसदी और स्मॉलकैप में 0.83 फीसदी गिरावट रही।

इन कारणों से गिरा बाजार

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स में फंडामेंटल रिसर्च (इन्वेस्टमेंट सर्विसेज) के प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि कोरोना वायरस के वैश्विक प्रसार में तेजी के बीच एशियाई बाजारों में भी गिरावट का रुझान रहा। इसके कारण भी घरेलू बाजार में बिकवाली को बढ़ावा मिला। भारत पर इस महामारी का भीषण आर्थिक प्रभाव पड़ने की आशंका है, क्योंकि कई वस्तुओं के लिए भारत चीन पर निर्भर है। तीसरी तिमाही की विकास दर 4.5 फीसदी के आसपास रहने के अनुमान के कारण भी बाजार में बिकवाली हावी रही। तीसरी तिमाही के जीडीपी आंकड़े शुक्रवार को आने वाले हैं। गुरुवार को फरवरी के डेरिवेटिव सौदों की एक्सपायरी के कारण भी बाजार में गिरावट को बल मिला। विदेशी निवेशकों द्वारा अपनी पूंजी भारतीय बाजार से निकाले जाने के कारण भी बाजार में पिछले पांच सत्रों से गिरावट चल रही है। बाजार के अस्थायी आंकड़े के मुताबिक इस सप्ताह अब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाजार में 6,812.57 करोड़ रुपए की शुद्ध बिक्री की है।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *