सरकार ने प्याज निर्यात से हटाया प्रतिबंध, उत्पादक मंडियों में बढ़े दाम


देश में इस साल प्याज (onion) की बंपर पैदावार होने के मद्देजनर केंद्र सरकार ने छह महीने बाद प्याज के निर्यात से प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद गुरुवार को देश की प्रमुख उत्पादक मंडियों में प्याज के दाम में 20 फीसदी तक की तेजी देखी गई. हालांकि, कारोबारियों का कहना है कि यह तेजी क्षणिक है, जैसे ही मंडियों में प्याज की आवक बढ़ेगी कीमतों में नरमी आ जाएगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में मंत्रियों के समूह (जीओएम) की बैठक में बुधवार को प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध हटाने का फैसला लिया गया.

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान (Ram vilas paswan) ने एक ट्वीट के जरिये प्याज निर्यात से प्रतिबंध हटाने की जानकारी दी.

प्याज की बंपर फसल होने से निर्यात पर रोक हटाई गई

पासवान ने बुधवार को एक ट्वीट में बताया, ‘देश में प्याज की बंपर फसल और बाजार में प्याज की स्थिर कीमतों को देखते हुए सरकार ने प्याज के निर्यात पर लगी रोक को हटाने का फैसला किया है. पिछले साल मार्च महीने में 28.4 लाख टन के मुकाबले, इस साल मार्च में प्याज की पैदावार लगभग 40 लाख टन होने का अनुमान है.’

सितंबर में निर्यात पर लगाई गई थी रोक

पिछले साल सितंबर के आखिर में केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था. इसके साथ-साथ सरकार ने प्याज का न्यूनतम निर्यात मूल्य 850 डॉलर प्रति टन तय कर दिया था. कारोबारी बताते हैं कि जब तक इस न्यूनतम निर्यात मूल्य को समाप्त नहीं किया जाएगा या इसमें कटौती नहीं की जाएगी, तब तक प्याज का निर्यात करना मुश्किल होगा.

बारिश की वजह से प्याज के फसल हुए थे खराब

पिछले साल मानसून सीजन और उसके बाद देश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने और बाढ़ आने के कारण प्रमुख उत्पादक राज्यों में प्याज की फसल खराब हो गई थी जिसके कारण कीमत में बेहद इजाफा हो गया. प्याज के दाम को काबू में रखने के लिए सरकार ने प्याज के निर्यात पर रोक लगाने के साथ-साथ देश में इसकी उपलब्धता बढ़ाने के लिए एक लाख टन प्याज आयात करने का फैसला लिया था. सरकार ने प्याज का आयात भी किया लेकिन दाम में गिरावट तब आई जब घरेलू आवक में सुधार हुआ.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *