सांगली में कांग्रेस के दावेदार की बगावत, उद्धव ठाकरे ने दी चेतावनी, महाविकास अघाड़ी में संकट!

महाविकास अघाड़ी में सांगली सीट पर विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस नेता विशाल पाटिल ने सांगली में भव्य शक्ति प्रदर्शन किया है. नामांकन भरने के बाद विशाल पाटिल ने बैठक में अपना पक्ष रखा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बगावत सांगली के खून में है. यह कांग्रेस के खिलाफ नहीं, बल्कि खुद कांग्रेस की बगावत है. उन्होंने शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के उम्मीदवार को चेतावनी दी कि यदि वे पीछे हटना चाहते हैं तो उन्हें ऐसा करना चाहिए. विशाल पाटिल ने विश्वास जताया कि लोकसभा चुनाव के नतीजे उनके पक्ष में आएंगे.

विशाल पाटिल ने क्या कहा?
विशाल पाटिल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तुम्हारे पास देखने के लिए और भी बहुत कुछ है. हमारे विद्रोह में हर दिन नए लोग शामिल होते जा रहे हैं. ये बगावत मेरी नहीं, मेरे स्वार्थ की नहीं, ये बगावत आपकी है. मैं अपने लिए नहीं, आपके लिए खड़ा हूं. यदि वसंत दादा ने विद्रोह न किया होता तो ऐसा स्वतंत्र कार्यक्रम नहीं किया जा सकता था. विद्रोह सांगली की परंपरा है, विद्रोह सांगली के खून में है. विशाल पाटिल ने कहा कि इसे सफल बनाना आप सभी की जिम्मेदारी है.

उद्धव ठाकरे की चेतावनी
सांगली में महाविकास अघाड़ी उम्मीदवार के खिलाफ कांग्रेस की बगावत को लेकर उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं आज उनके बारे में बात नहीं करूंगा, क्योंकि सीटें आवंटित हो चुकी हैं. महाविकास अघाड़ी की तीनों पार्टियों और सभी सहयोगियों ने आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे का ऐलान कर दिया है. अब अगर कहीं बगावत या विद्रोह हो रहा है तो यह उस पार्टी की जिम्मेदारी है, उन्हें इसे रोकना चाहिए. वर्ना मुझे नहीं लगता कि अब अगर बगावत हुई तो जनता उन्हें जगह नहीं देगी.

उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि प्रत्येक पार्टी के पास एक मजबूत नेतृत्व होना चाहिए और जब नेतृत्व मजबूत होता है तो उन्हें अपने कार्यकर्ताओं को बताना होता है कि जब हम गठबंधन बनाते हैं तो हमें समझौता करना पड़ता है. कोल्हापुर और रामटेक सीटें जीत रहे थे और अमरावती हार गए थे लेकिन वह सीट उन्हें दे दी गई है. हमने जीतने के लिए सीटें छोड़ी हैं.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *