सरपट दौड़ रहा भारत और दुनिया आई ‘घुटनों’ पर, IMF भी हुआ हमारा मुरीद, अमेरिका-यूरोप और चीन सब रहेंगे पीछे

भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर खुशखबरी आई है. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड यानी आईएमएफ (IMF) ने घरेलू मांग बढ़ने और कामकाजी उम्र की बढ़ती आबादी का जिक्र करते हुए कैलेंडर ईयर 2024 के लिए भारत के विकास दर के अनुमान को 6.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.8 फीसदी कर दिया. इस तरह भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से बढ़ रही अर्थव्यवस्था बना हुआ है. इसी अवधि में चीन की इकोनॉमिक ग्रोथ रेट 4.6 फीसदी रहने का अनुमान है.

आईएमएफ ने ‘विश्व आर्थिक परिदृश्य’ के नवीनतम संस्करण में कहा, ‘भारत में वृद्धि दर वर्ष 2024 में 6.8 फीसदी और 2025 में 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है. घरेलू मांग में निरंतर मजबूती और कामकाजी उम्र की बढ़ती आबादी से इस तेजी को बल मिलता है.’

पिछले अनुमान की तुलना में बेहतर
आईएमएफ ने यह रिपोर्ट आईएमएफ और विश्व बैंक की सालाना बसंत बैठकों से पहले जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक, उभरते और विकासशील एशिया में वृद्धि दर पिछले साल के अनुमानित 5.6 फीसदी से घटकर वर्ष 2024 में 5.2 फीसदी और 2025 में 4.9 फीसदी रहने का अनुमान है. यह अनुमान जनवरी में जताए गए पिछले अनुमान की तुलना में थोड़ा बेहतर है. आईएमएफ ने अपनी जनवरी रिपोर्ट में 2024 के लिए भारत की वृद्धि दर 6.5 फीसदी रहने का अनुमान लगाया था.

चीन के विकास दर में कमी का अनुमान
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, आईएमएफ ने चीन में वृद्धि दर 2023 के 5.2 फीसदी की तुलना में सुस्त पड़कर इस साल 4.6 फीसदी और 2025 में 4.1 फीसदी रहने का अनुमान जताया है. इस सुस्ती के लिए महामारी के बाद खपत बढ़ने और राजकोषीय प्रोत्साहन जैसे कारकों का असर कम होने और रियल एस्टेट में सुस्ती को जिम्मेदार बताया है.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *