शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा दिल्ली सरकार के सैनिक स्कूल का नाम: केजरीवाल

नई दिल्ली – मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली सरकार के सैनिक स्कूल का नाम स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शहीद भगत सिंह के नाम स्कूल खोलने का एलान किया है. ये स्कूल खासतौर पर उन स्टूडेंट्स के लिए होगा जो छात्र भारतीय सेना ज्वाइन करना चाहते हैं. यही नहीं अरविंद केजरीवल ने घोषणा की कि दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखा जाएगा.

केजरीवाल ने कहा, कल 23 मार्च है, शहीद भगत सिंह का शहादत दिवस है. कल ही के दिन भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव तीनों को फांसी पर लटका दिया गया था. तीनों ने देश के लिए देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी. इस मौके पर दिल्ली सरकार एक महत्वपूर्ण फैसला करने जा रही है

आप सबको पता है कि पिछले साल 20 दिसंबर 2021 को हमारी कैबिनेट ने यह निर्णय लिया था कि हम दिल्ली में एक ऐसा स्कूल बनाएंगे, जहां पर बच्चों को फौज में भर्ती में किए जाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. उनको ऐसी ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वो एनडीए, नेवी और एयरफोर्स में भर्ती हो सकें. स्पेशल किस्म का स्कूल तैयार किया जाएगा. इस स्कूल में उन्हें तैयार किया जाएगा. हमने तय किया है कि उस स्कूल का नाम ‘शहीद भगत सिंह आर्म्ड फोर्सेज प्रिपरेटरी स्कूल’ होगा.’ बाहरी दिल्ली के झड़ौंदा कलां में यह स्कूल 14 एकड़ में बनाया जा रहा है|

उन्होंने कहा, ‘ये स्कूल पूरी तरफ मुफ़्त होगा और आवासीय होगा. इसमें लड़कों और लड़कियों के लिए अलग अलग होस्टल होंगे. यहां पर एक्सपर्ट फैकल्टी खासकर सेना, नौसेना और वायुसेना के रिटायर्ड ऑफिसर को ट्रेनिंग कराने के लिए लाया जाएगा.’ केजरीवाल ने बताया कि इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को ऑफिसर की तरह ट्रेनिंग दी जाएगी.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *