शराबबंदी लोगों के हित में, कोई ढिलाई नहीं होगी : नीतीश

पटना, – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  यहां कहा कि बिहार में शराबबंदी लागू रहेगी और कोई ढिलाई नहीं होगी। उन्होंने कहा कि किसी के प्रति कोई समझौता नहीं होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी में उनका कोई हित नहीं है यह लोगों की हित में है।

कुमार ने बिहार सैन्य पुलिस-5 परिसर स्थित मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित राज्य पुलिस सप्ताह 2021 कार्यक्रम में कहा कि शराब मामले में अब तीव्र और व्यापक कार्रवाई हो रही है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी में श्वान और उड़न दस्ते की भी मदद ली जाएगी।

उन्होंने कहा, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2018 में सर्वे रिपोर्ट में कहा था कि एक वर्ष में जितनी मृत्यु होती हैं, उसमें 5.3 प्रतिशत लोगों की मृत्यु शराब सेवन के कारण होती है। शराब पीने से 18 प्रतिशत आत्महत्या के मामले सामने आते हैं। ड्राइवर के शराब पीने की वजह से 27 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाएं होती हैं। 48 प्रतिशत लीवर की गंभीर बीमारी शराब पीने से होती है। शराब पीने की वजह से 200 प्रकार की बीमारियां होती हैं।

उन्होंने आगे बड़ी कार्रवाई करने की बात करते हुए कहा, शराब मामाले में अब बड़ी कार्रवाई हो रही है। शराबबंदी में श्वान और उडनदस्ते की भी मदद ली जाएगी। धंधेबाजों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। किसी के प्रति कोई समझौता नहीं होगा। अपराधी कोई भी हो बचेंगे नहीं। शराबबंदी लागू रहेगी, कोई ढिलाई नहीं होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अप्रैल 2016 से जनवरी 2021 तक शराबबंदी से संबंधित 2 लाख 55 हजार 111 मामले दर्ज किए गए हैं। करीब 51.7 लाख लीटर देसी शराब, 94.9 लाख लीटर विदेशी शराब जब्त की गई। इस क्रम में 3 लाख 39 हजार 401 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। इसमें 470 आरोपियों को न्यायालय से सजा मिली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शराबबंदी की मुहिम में लापरवाही बरतने वाले पुलिस एवं उत्पाद विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कुल 619 अधिकारियों एवं कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई की गई है और 348 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 186 लोगों को बर्खास्त तथा 60 पुलिस पदाधिकारियों को थानाध्यक्ष के पद से हटाया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को सुरक्षा प्रदान करने के साथ-साथ समाज में प्रेम, शांति एवं सद्भाव के साथ ही सकारात्मक माहौल बनाए रखने में पुलिस बल की भूमिका महत्वपूर्ण है। कोई भी अपराध की घटना घटने पर तत्काल जांच होती है और दोषियों को सजा दिलाई जाती है।

मुख्यमंत्री ने कहा, हम लोगों ने पुलिस की सुविधाओं और उनकी जरुरतों को ध्यान में रखते हुए कई कदम उठाए हैं। पिछले 15 वर्षों में 50 हजार से अधिक नियुक्तियां पुलिस में की गई हैं। 10 हजार से अधिक नियुक्तियां प्रक्रियाधीन हैं। अगर पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों की और आवश्यकता होगी तो उसे भी पूरा किया जाएगा।

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *