वो तो पहली गेंद से घुमाता है…. ऋषभ पंत को भी बेखौफ होकर खेलना चाहिए और लंबे- लंबे छक्के जड़ने चाहिए.. दिग्गज का ‘गुरुमंत्र’

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपने छोटे टेस्ट करियर में अपनी बैटिंग और बल्लेबाजी से प्रभाव छोड़ने में सफल रहे हैं लेकिन टी20 क्रिकेट में उनका इम्पैक्ट अभी तक नहीं दिखा है. पंत एक आक्रामक बल्लेबाज हैं जो विस्फोटक बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. पंत को टी20 क्रिकेट में खुद को बेहतर बल्लेबाज साबित करने के लिए क्या अपने खेल में बदलाव करने चाहिए? टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भारतीय विकेटकीपर को ‘गुरुमंत्र’ दिया है. गांगुली के मुताबिक हम सभी जानते हैं कि वह क्या कर सकता है. उसे ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं है. खुलकर खेलें. छक्का मारें और कुछ नहीं. दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आज यानी बुधवार (24 अप्रैल) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में टकराएंगी.

यह पूछने पर कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 में इम्पैक्ट डालने के क्या करना जरूरी है. इसपर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि इसके लिए उसे छक्का मारना जरूरी है. गांगुली ने मीडिया सेशन में कहा, ‘ट्रेविस हेड को देख रहे हो की नहीं. पहले बॉल से बल्ला घुमाता है. हम सभी जानते हैं कि वह छक्का मार सकता है. आगे बढ़े और छक्का मारे.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *