मैं टाइम लूंगा… मैच फिनिश करने का देखूंगा.. डेढ़ साल में बदल गए पंत, साथी खिलाड़ी ने कहा- उसमें ज्यादा मैच्योरिटी आ गई है

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेल रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टीम के कप्तान ऋषभ पंत की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि यह विकेट कीपर पहले से ज्यादा मैच्योर और धैर्यवान हो गया है. पंत ने कार एक्सीडेंट के लगभग डेढ़ साल बाद आईपीएल के जरिए क्रिकेट में वापसी की है. वापसी के बाद पंत शानदार लय में दिखाई दे रहे हैं. वह इस आईपीएल में 2 अर्धशतक जड़ चुके हैं. उनकी कप्तानी में डीसी 8 में से 3 मैच जीत चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स का सामना बुधवार को गुजरात टाइटंस से है. इस मुकाबले को जीतकर दिल्ली जीत का चौका लगाकर पॉइंट टेबल में आगे बढ़ना चाहेगी. पंत दिसंबर 2022 में भयंकर कार दुर्घटना में घायल हो गए थे.

अक्षर पटेल (Axar Patel) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से पहले मीडिया सेशन में कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अब पहले से काफी परिपक्व हो गए हैं और वह अब बल्लेबाजी के समय कहते हैं कि टाइम लेंगे और मैन फिनिश करने का देखेंगे. अक्षर पटेल ने कहा, ‘ मुझे लगता है कि डेढ़ साल पहले के ऋषभ पंत की तुलना में वह अब अधिक परिपक्व और धैर्यवान हो गया है. वह अब काफी परिपक्वता के साथ बातें करता है. इससे पहले, वह ‘मैं ये कर दूंगा, मैं वो करूंगा’ कहकर शुरुआत करते थे. लेकिन अब वह समझ गया है कि यह इस तरह से काम नहीं करता है, इसलिए वह बहुत धैर्य दिखाता है और कहता है, ‘मैं टाइम लूंगा, मैं मैच फिनिश करने का देखूंगा.’

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *