एनडीए ने मुंबई में सीटों का बंटवारा सुलझाया, इनके खाते में गई मुंबई दक्षिण सीट

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सभी छह सीटों के लिए एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. यहां से एनडीए में शामिल एनसीपी अजित पवार गुट को कोई सीट नहीं मिली है. भाजपा और शिवसेना शिंदे गुट तीन-तीन सीटों से चुनाव लड़ेगी. दरअसल, पूरा विवाद दक्षिण मुंबई लोकसभा सीट को लेकर था. यहां से भाजपा अपना दावा ठोक रही थी. लेकिन, यह मसला सुलझ गया है. यहां से शिवसेना शिंदे गुट चुनाव लड़ेगी. उसने विधायक यामिनी जाधव को उम्मीदवार बनाया है.

शिवसेना उद्धव ठाकरे ने अपने निवर्तमान सांसद अरविंद सावंत को उम्मीदवार बनाया गया है. इसलिए दक्षिण मुंबई में अरविंद सावंत और यामिनी जाधव के बीच सीधा मुकाबला होगा. बीजेपी भी दक्षिण मुंबई सीट से चुनाव लड़ने की इच्छुक थी. दक्षिण मुंबई सीट पर राहुल नार्वेकर और मंगल प्रभात लोढ़ा के नाम पर चर्चा भी हुई थी, लेकिन आखिरकार यह सीट शिवसेना शिंदे गुट के खाते में चली गई.

3-3 सीटों का बंटवारा
उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है कि मुंबई में तीन-तीन सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला पहले ही लिया जा चुका है. यामिनी जाधव की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद मुंबई में एनडीए की सभी छह सीटों की तस्वीर साफ हो गई है. शिवसेना ने मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा क्षेत्र से रवींद्र वायकर और मुंबई उत्तर मध्य से राहुल शेवाले को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, बीजेपी की ओर से मुंबई नॉर्थ से पीयूष गोयल, मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से उज्ज्वल निकम और मुंबई नॉर्थ ईस्ट से मिहिर कोटेचा मैदान में उतरे हैं.

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के गोपाल शेट्टी मुंबई नॉर्थ, मनोज कोटक मुंबई नॉर्थ ईस्ट और पूनम महाजन मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से मैदान में थे. बाकी की तीन सीटें शिवसेना ने जीती थी. मुंबई नॉर्थ सेंट्रल से गजानन किरटिकर, मुंबई साउथ सेंट्रल से राहुल शेवाले और मुंबई साउथ से अरविंद सावंत विजयी हुए थे.

इसे शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *